scriptदबंगों से दहशत में अमेरिकन इंस्टीट्यूट के रीजनल हेड अमित राघव, एसएसपी से शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई | Amit Raghav horror from Dubang agra up crime news | Patrika News
आगरा

दबंगों से दहशत में अमेरिकन इंस्टीट्यूट के रीजनल हेड अमित राघव, एसएसपी से शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई

अमेरिकन इंस्टीट्यूटी के रीजनल डायरेक्टर अमित राघव दबंगों से दहशत में हैं।

आगराDec 13, 2019 / 04:02 pm

धीरेंद्र यादव

vlcsnap-2019-12-13-15h56m53s633.png
आगरा। अमेरिकन इंस्टीट्यूटी के रीजनल डायरेक्टर अमित राघव दबंगों से दहशत में हैं। 2 दिसंबर को उन पर जानलेवा हमला हुआ। इस हमले के बाद नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, लेकिन पुलिस ने अभी तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है। एसएसपी कार्यालय आए अमित राघव ने बताया कि उनका घर से निकलना दुश्वार हो गया है। दबंग उन्हें रोजना जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और पुलिस कुछ भी नहीं कर रही है।
ये भी पढ़ें – Weather Alert: मौसम में अचानक बड़ा बदलाव, बारिश के साथ बढ़ी सर्दी, जानिये अगले 24 घंटे के मौसम का हाल

ये है घटना
ये घटना दो दिसंबर को थाना सिकंदरा क्षेत्र के नील फ्लोरेंस अपार्टमेंट की है। यहां अमेरिकन इंस्टीट्यूट के रीजनल डायरेक्टर अमित राघव परिवार के साथ रहते हैं। अमित राघव ने बताया कि दो दिसंबर की रात वे संस्थान से लौटकर घर आए थे। गार्ड रूम के पास वे लिफ्ट का इंतजार कर रहे थे, तभी वहां नशे की हालत में पवनजीत चौधरी, संजीव, रामचंद्र सिंह राना आए। उनके साथ गाली गलौज कर दी। जब अमित राघव ने विरोध किया, तो उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। सरिया, लाठी डंडों से इतनी बुरी तरह अमित राघव को पीटा गया, जिससे वे लहूलुहान हो गए। इतना ही नहीं, अमित राघव की आंख पर भी प्रहार किया गया, जिसके चलते वे अब सही से देख भी नहीं पा रहे हैं।
ये भी पढ़ें – आईपीएस बबलू कुमार को यूपी में मिला पहला स्थान, टॉप -10 में एटा, कासगंज और मथुरा के कप्तान भी शामिल


खुलेआम घूम रहे आरोपी
अमित राघव ने बताया कि इस मामले में थाना सिकंदरा पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया है, लेकिन कार्रवाई कुछ भी नहीं की है। वे दो बार एसएसपी बबलू कुमार से मिले चुके हैं, लेकिन हर बार आश्वासन मिल रहा है। आरोपी खुलेआम बाहर घूम रहे हैं। उन्हें रोजाना धमकी दी जा रही हैं, जिससे वे दहशत में हैं। शुक्रवार को अमित राघव एसएसपी से मिलने कलक्ट्रेट पहुंचे, लेकिन एसएसपी से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। अमित राघव ने बताया कि आरोपी बड़ी पहुंच रखते हैं, जिसके चलते उनकी सुनवाई नहीं हो पा रही है। इतना ही नहीं, उनकी मेडिकल रिपोर्ट बनने में भी समस्या आ रही है।

Hindi News / Agra / दबंगों से दहशत में अमेरिकन इंस्टीट्यूट के रीजनल हेड अमित राघव, एसएसपी से शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो