आगरा जयपुर रूट पर पर्यटकों की संख्या अच्छी मानी जाती है, बावजूद इसके मार्च में इस फ्लाइट को बंद कर दिया गया हे। हवाला दिया गया था मेंटीनेंस का। लंबे समय से बंद चल रही ये फ्लाइट अब नए शेड्यूल के साथ 16 जुलाई से शुरू होने जा रही है। इससे आगरा और जयपुर के बीच की दूरी महज एक घंटा रह जाएगी। खास बात ये भी है कि ये फ्लाइट अब सप्ताह में चार दिन आएगी।
आगरा से जयपुर के बीच 16 जुलाई से शुरू हो रही इस फ्लाइट की नई टाइमिंग मिल गई है। ये फ्लाइट जयपुर से सुबह 6.50 बजे उड़ान भरेगी और आगरा सुबह आठ बजे पहुचेगी और सुबह 9.30 बजे ये जयपुर पहुचेगी। जयपुर से आगरा आने में फ्लाइट से एक घंटा 10 मिनट का समय लगेगा, जबकि आगरा से जयपुर पहुंचने में यह एक घंटे का समय लेगी। खास बात यहे है कि अब ये फ्लाइट सप्ताह में चार दिन, यानि सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उड़ान भरेगी।