प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) फतेहाबाद अमित कुमार ने बताया, “गुरुवार देर शाम 6.30 बजे करीब रेलवे स्टेशन फतेहाबाद से आगे एडवांस सिग्नल के पास दो युवक रील बना रहे थे। एक युवक पटरी पर लेटा हुआ था। दूसरा रील बना रहा था। उसी समय ट्रेन आ गई। पटरी पर लेटा युवक जान बचाने के लिए भाग खड़ा हुआ।
रेलवे एक्ट के तहत हुई कार्रवाई
प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि डोरीलाल (19) उर्फ चंदन सिंह पुत्र उदय सिंह निवासी बाह रोड चौराहा फतेहाबाद को पकड़ा गया है। रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।