यूरिया को समझा चीनी
दरअसल, गांव गुढ़ा निवासी विद्याराम की 12 पुत्री शालू चाय बना रही थी। किचन के पास एक नमकीन का पैकेट रखा था, जिसमें यूरिया खाद रखी हुई थी। शालू ने समझा की उस पैकेट में चीनी है और उसने यूरिया को चाय में डाल दिया। चाय पीने के बाद राजश्री पत्नी विद्याराम, शालू पुत्री विद्याराम और विजेंद्र के मुंह से झाग आने लगा। पदार्थ को जांच के लिए भेजा
गांव वालों की सूचना पर पहुंचे तहसीलदार एत्मादपुर मान धाता सिंह ने परिजनों के साथ मिलकर सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एत्मादपुर पहुंचाया। यहां हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने सभी को एसएन मेडिकल कालेज भेज दिया। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तहसीलदार एत्मादपुर मान्धाता सिंह ने बताया कि चाय में जहरीला पदार्थ पीने से तीनों की हालत बिगड़ गई है। ग्रामीण पदार्थ को यूरिया बता रहे हैं। पदार्थ को जांच के लिए भेजा गया है। अस्पताल में सभी की हालत में सुधार है।