डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षाएं इस बार 7 मार्च 2018 से शुरू करा दी गईं थीं। सत्र नियमित करने के चलते परीक्षाएं समय पर शुरू हो गईं, लेकिन इस बार यदि परीक्षा परिणाम 15 जून तक घोषित हो जाता है, तो आगरा यूनवर्सिटी का ये पिछले कई वर्षों का बड़ा रिकॉर्ड रहेगा। कुलपति डॉ. अरविंद दीक्षित ने बताया कि पूरा प्रयास रहेगा कि 15 जून तक परीक्षा परिणाम घोषित करा दिया जाए, जिससे छात्रों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
ये बनाया गया प्लान
परीक्षा परिणाम को समय पर घोषित कराने के लिए आगरा यूनिवर्सिटी ने परीक्षा के दौरान ही मूल्यांकन कार्य शुरू करा दिया था। विवि के आठ नोडल केन्द्रों पर मूल्यांकन चल रहा है, लेकिन इसमें अभी तक रफ्तार नहीं थी, कारण था कि परीक्षा चलने के कारण शिक्षक उसमें व्यस्त थे। जिस केन्द्र पर 300 परीक्षकों को आना था, वहां पर महज 100 परीक्षकों के भरोसे ही कार्य चल रहा था, लेकिन अब परीक्षा समाप्त होने के बाद मूल्यांकन कार्य में तेजी आ गई है।