दरअसल, थाना न्यू आगरा नगला हवेली में जैकी बघेल और राकेश का मकान है। ये दोनों ही पड़ोसी थे। अक्सर राकेश अपने कुत्ते को लेकर जैकी बघेल से विवाद हुआ करता था। पिछले माह राकेश के कुत्ते ने जैकी बघेल को काट लिया था जिसको लेकर काफ़ी विवाद हुआ था। उस समय राकेश को कहा गया था कि कुत्ते को बांधकर रखा करें। इस विवाद के करीब 15 दिन बाद 31 मार्च को कुत्ते ने जैकी बघेल पर हमला कर दिया। इस बार विवाद इतना बढ़ा कि राकेश के परिवार ने मिलकर जैकी बघेल पर हमला कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए जैकी की मौत हो गई थी।
इस मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी। पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था। फरार राकेश और सुमन की तलाश की जा रही है। इसी बीच पुलिस ने कुत्ते को भी पकड़ लिया है। इस कुत्ते को पकड़कर पुलिस थाने लाई जहां से उसे शेल्टर होम भेज दिया गया।
आगरा से प्रमोद कुशवाह की रिपोर्ट