दरअसल, मामला आगरा के टेढ़ी बगिया चौराहे का है। यहां एक किन्नर का ट्रैफिक पुलिस के जवान के साथ विवाद हो गया। इसके बाद किन्नर ने बीच सड़क पर ही बवाल शुरु कर दिया। इस दौरान बीच सड़क पर किन्नर ने अपने कपड़े उतार कर गाली – गलौज शुरुकर तैनात सिपाही पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इस वारदात का वहां खड़े किसी राहगीर ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। पीड़ित सिपाही ने इस मामले में थाना ट्रांस यमुना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
आपको बता दें कि तैनात सिपाही का नाम प्रभात कुमार है उसने अपने तहरीर में बताया कि कि टेढ़ी बगिया चौराहे के पास दो व्यक्ति और एक किन्नर शराब का सेवन कर रहे थे। जब उन्हें शराब पीने से मना किया, तो उन्होंने इनके साथ गाली -गलौज के साथ मारपीट की साथ ही उनकी वर्दी भी फाड़ दी।