आगरा

Agra: बेकरी में बॉयलर फटने से 14 घायल, सड़क पर ही तड़प-तड़प कर मदद की लगाते रहे गुहार, देखें घायलों की सूची

Agra: एक बेकरी में बायलर फटने से 13 कर्मचारी झुलस गए। झुलसे कर्मचारियों की चमड़ी पूरी तरह से जल गई और वो सड़क पर ही तड़प-तड़प कर मदद की गुहार लगाते रहें। आइये बताते हैं कैसे फटा बॉयलर ? 

आगराJan 16, 2025 / 04:53 pm

Nishant Kumar

Agra

Agra: मेडले बेकर्स यूनिट में बॉयलर फटने से 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कर्मचारी सड़क पर तड़प-तड़प कर लोगों से मदद की गुहार लगाते रहे। इस दौरान पुरे क्षेत्र में अफरातफरी मची रही रही। सूचना मिले ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के साथ मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची। 

पुलिस ने क्या कहा ? 

आगरा एडिशनल पुलिस कमिश्नर संजीव त्यागी ने बताया कि आगरा हरीपर्वत थाने की ट्रांसपोर्ट नगर चौकी के अंतर्गत मेडले बेकर्स की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में काम करते हुए बायलर के फटने की वजह से आग लग गई। इसमें इनके 13 लोग घायल हैं। इनको CFO और फायर सर्विस की टीम ने तत्परता के कार्र्यवाई करते हुए तत्काल अस्पताल पहुंचाया। 

तड़पते रहे लोग, पुलिस बनाती रही वीडियो 

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस ने झुलसे हुए कर्मचारियों को बेकरी से बाहर तो निकाला, लेकिन उसके बाद वे लगभग एक घंटे तक सड़क पर तड़पते रहे। इस दौरान पुलिसकर्मी उनकी मदद करने के बजाय उनका वीडियो बनाते रहे। अंततः, स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप किया और झुलसे हुए कर्मचारियों को पुलिस की गाड़ी में बैठाकर एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।
यह भी पढ़ें

इतना नोट की गिनते-गिनते हांफ गए पुलिसवाले…लावारिश बैग से मिले मोबाइल और पैसे

 

देखें घायलों की सूची

यह घटना जिन व्यक्तियों के साथ घटी, उनकी पहचान ललित (पिता कैलाश चंद, उम्र 18), विकेश (पिता आराम सिंह, उम्र 20, निवासी एटा), सोनू (पिता घूरे सिंह, उम्र 17), नारद (पिता नन्हे सिंह, उम्र 35), छोटे (पिता जयवीर, उम्र 18), जागेश्वर (पिता जयपाल, उम्र 25), रामवीर (पिता पहलवान सिंह, उम्र 28), विवेक (पिता सोने लाल, उम्र 26), कृष्ण (पिता लज्जाराम, उम्र 20), शिवम (उम्र 22), सुशांत (पिता देवेंद्र, उम्र 24), प्रमोद (पिता उजागर सिंह, उम्र 35), अवनीश (पिता नरेंद्र, उम्र 50) और आकाश (पिता संजय, उम्र 25) के रूप में हुई है। 

Hindi News / Agra / Agra: बेकरी में बॉयलर फटने से 14 घायल, सड़क पर ही तड़प-तड़प कर मदद की लगाते रहे गुहार, देखें घायलों की सूची

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.