ABVP के 65वें राष्ट्रीय अधिवेशन में होंगे ‘लघु भारत’ के दर्शन
आगरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharitya Vidyarthi parishad) के आगरा में आयोजित होने वाले 65 वें राष्ट्रीय अधिवेशन का पोस्टर विमोचन किया गया। आगरा में 22 से 25 नवंबर तक विद्यार्थी परिषद का 65 वां राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित होगा। आगरा कॉलेज मैदान पर आयोजित होने वाले इस चार दिवसीय अधिवेशन में पूरे देश भर से लगभग 2000 छात्र- छात्रा, शिक्षक एवं शिक्षाविद कार्यकर्ता भाग लेंगे।
यह भी पढ़ेंनरक चतुर्दशी पर हनुमान जयंती के साथ शनिवार का संयोग, करें ये विशेष उपाय बड़े से बड़ा संकट कट जाएगा…सबके लिए खुली रहेगी प्रदर्शनी अधिवेशन में विद्यार्थी परिषद की सत्रश: चलने वाली गतिविधियों के अलावा सांस्कृतिक व वैचारिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। अधिवेशन स्थल पर एक प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी, जिसमें ब्रज की संस्कृति सहित देश की गौरवगाथा और विद्यार्थी परिषद के द्वारा अब तक किए गये ऐतिहासिक कार्यों को दर्शाया जाएगा। यह प्रदर्शनी अधिवेशन में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों के अलावा शहर के अन्य लोगों के भ्रमण के लिए भी खुली रहेगी।
देश के हर राज्य से आएंगे प्रतिनिधि इस अधिवेशन में एकत्रित होने वाले हर राज्य के प्रतिनिधियों की कला संस्कृति, वेश- भूषा, भाषा- बोली की झलक एक ही स्थान पर लघु भारत का दर्शन करायेगी। अधिवेशन में सामूहिक कार्यक्रमों के साथ- साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी भव्य आयोजन होगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की वर्ष भर चलने वाली गतिविधियों के चिंतन- मनन के साथ-साथ सामाजिक व राष्ट्रीय मुद्दों पर भी मंथन होगा। अधिवेशन में विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महामंत्री के चुनाव सहित राष्ट्रीय इकाई की भी घोषणा की जाएगी। अधिवेशन का उद्देश्य हर प्रांत, हर क्षेत्र से आने वाले प्रतिनिधि छात्र- छात्राओं के अंदर एकरूपता व सामूहिकता का भाव जागृत करना है।
वसुधैव कुटुम्बकम का भाव जागेगा क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा ने बताया कि राष्ट्रहित, समाजहित व छात्रहित के कार्य में सदैव जुटे रहने वाले विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता चार दिनों तक अधिवेशन में परस्पर एक दूसरे की सभ्यता संस्कृति से रूबरू होंगे। साथ रहेंगे, साथ खायेंगे- पीयेंगे, साथ कार्य करेंगे, जिससे कार्यकर्ताओं के अंदर निश्चित रूप से वसुधैव कुटुम्बकम और सम्पूर्ण राष्ट्र के एकीकरण का भाव जाग्रत होगा।
देश को नई दिशा प्रदान करेगा विद्यार्थी परिषद के प्रांत अध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इस अधिवेशन को बेहद ही भव्य और आकर्षक बनाया जायेगा। अधिवेशन स्थल को बेहद ही सुंदर तरीके से सजाया जायेगा। जिससे पूरे देश भर से आने वाले प्रतिनिधियों के अंदर आगरा के अधिवेशन की एक विशेष छाप बने जो कि हमेशा के लिए यादगार साबित हो। समाज के हर वर्ग के सहयोग से आयोजित होने वाला यह अधिवेशन छात्रों के लिए एक नई आशा और ऊर्जा लेकर आयेगा, जो कि देश को एक नई दिशा प्रदान कराने वाला होगा।
यह भी पढ़ेंकन्या सुमंगला योजना : लड़कियों से होगा भेदभाव समाप्त, कन्या भ्रूण हत्या पर लगेगी रोक- बीजेपी विधायक 33 साल बाद हो रहा अधिवेशन प्रांत संगठन मंत्री जयकरण ने बताया कि ब्रज की पावन भूमि व भगवान श्रीकृष्ण की नगरी में आयोजित होने वाले इस अधिवेशन में विविधता में एकता का अनोखा रूप दिखाई देगा। जोकि भारतीय परंपरा व संस्कृति का अनूठा संगम होगा। 33 साल बाद आगरा में आयोजित होने जा रहे इस अधिवेशन को ऐतिहासिक बनाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है जिसको लेकर विद्यार्थी परिषद का हर कार्यकर्ता पूरी मेहनत व उत्साह के साथ जुटा हुआ है। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. अमित अग्रवाल, आशुतोष मिश्रा, डॉ. राजेश लवानियां, राहुल चौधरी,नितिन माहेश्वरी, चंद्रजीत यादव, ललित शर्मा, सपना भदौरिया, मानसी वर्मा, आस्था शर्मा, मोहित सोलंकी आदि मौजूद रहे।
Hindi News / Agra / ABVP के 65वें राष्ट्रीय अधिवेशन में होंगे ‘लघु भारत’ के दर्शन, जानिए और क्या होने वाला है