script55 लाख की डकैती में पुलिस खाली हाथ, देखें वीडियो | 55 lakh looted in agra up crime news | Patrika News
आगरा

55 लाख की डकैती में पुलिस खाली हाथ, देखें वीडियो

थाना पिनाहट में बदमाशों ने शनिवार रात 12 बजे बड़ी वारदात को अंजाम दिया।

आगराJul 07, 2018 / 06:23 pm

धीरेंद्र यादव

55 lakh looted

55 lakh looted

आगरा। थाना पिनाहट में बदमाशों ने शनिवार रात 12 बजे बड़ी वारदात को अंजाम दिया। यहां से आधा दर्जन हथियारों से लैस बदमाशों ने बिल्डिंग मेटेरियल व्यापारी को घर में बंधक बनाकर डेढ़ किलो सोने के आभूषण और 10.5 लाख की नकदी समेट ली। घटना के बाद बदमाश खिड़की तोड़कर घर से भाग गए। सूचना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। डॉग स्क्वाइड भी मौके पर बुला लिया गया। इस घटना में पुलिस अभी खाली हाथ है।
ये भी पढ़ें – बंद कमरे में दो युवतियों के साथ पकड़े गए चार युवक, हालत थी ऐसी कि पुलिस की शर्म से झुक गईं नजरें

यहां का मामला
पिनाहट के भदरौली निवासी शिवदत्त गुप्ता का कस्बे में खाद-बीज और बिल्डिंग मैटेरियल का बड़ा कारोबार है। शनिवार रात को शिवदत्त अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। रात में हथियार बंद बदमाशों ने घर में धावा बोल दिया। जीने में लगे दरवाजे की कुंडी तोड़कर बदमाश घर में दाखिल हो गए। इसके बाद घर में सो रहे कारोबारी के दो बेटों को कमरे में सोते समय बंद कर दिया। सीधे बदमाश उस कमरे में दाखिल हो गए, जिसमें शिवदत्त सो रहे थे। उन्हें रस्सी से बांधकर एक बदमाश तमंचा तानकर खड़ा हो गया, जबकि अन्य पांच बदमाशों ने उनके कमरे में रखी तिजोरी तोड़कर डेढ़ किग्रा सोना और 10.5 लाख रुपये निकाल लिए। इसके बाद पूरे घर को बदमाशों ने खंगाला। करीब आधा घंटे में गहने और नकदी समेटकर बदमाश घर की खिड़की तोड़कर बाहर भाग गए।
ये भी पढ़ें – अब घने बाजार में घोड़ों पर दिखेगी यूपी पुलिस, इसलिए जारी हुआ ये आदेश

पुलिस को दी सूचना
किसी तरह व्यापारी ने बंधन मुक्त होकर परिजनों को उठाया। इसके बाद व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी। एसपी पूर्वी नित्यानंद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड भी मौके पर पहुंचे और मौके से नमूने लिए। एसपी पूर्वी नित्यानंद ने बताया कि व्यापारी के घर से बदमाश लूटपाट कर भाग गए हैं। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है। अभी तक कारोबारी ने थाने में तहरीर नहीं दी है।

Hindi News / Agra / 55 लाख की डकैती में पुलिस खाली हाथ, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो