सहायक निदेशक सेवायोजन डॉ. प्रतिभा त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि आनन्द इन्जीनियरिंग कालेज नेशनल हाइवे-2 आगरा मथुरा परिसर में 05 जुलाई को एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में बड़ी संख्या में कम्पनियां भाग ले रही हैं, जिसमें होटल टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में 15000 से अधिक रिक्तियां हैं। उन्होंने कहा कि कक्षा-5,8,10,12 एवं एवं बी कॉम डिप्लोमा-एच एम के अभ्यर्थी अपना आवेदन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आगरा साईं की तकिया में 02 जुलाई से 04 जुलाई 2018 के बीच जमा कर सकते हैं।
आॅनलाइन पंजीकरण आवश्यक
सहायक निदेशक सेवायोजन डॉ. प्रतिभा त्रिपाठी ने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए सेवायोजन कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आगरा में सम्पर्क कर सकते हैं।