scriptबेरोजगारों के लिए सबसे बड़ी खबर, निकलीं 15 हजार भर्तियां, कक्षा पांच से डिप्लोमा डिग्री वाले युवा करें इस तरीख तक आवेदन | 15 thousand recruitments Job Naukri for class five to diploma degree | Patrika News
आगरा

बेरोजगारों के लिए सबसे बड़ी खबर, निकलीं 15 हजार भर्तियां, कक्षा पांच से डिप्लोमा डिग्री वाले युवा करें इस तरीख तक आवेदन

15 हजार युवाओं को नौकरी के लिए सुनहरा अवसर।

आगराJul 02, 2018 / 03:02 pm

धीरेंद्र यादव

Job Naukri

Job Naukri

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में 15 हजार युवाओं को नौकरी का अवसर प्रदान होने जा रहा है। खास बात ये है कि कक्षा पांच से लेकर बीकॉम, डिप्लोमा और विभिन्न डिग्री रखने वाले युवा भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि चार जुलाई है। ये जानकारी सहायक निदेशक सेवायोजन डॉ. प्रतिभा त्रिपाठी ने दी है।
ये भी पढ़ें – दुल्हन की मां ये मांग पूरी न कर सकी, तो दूल्हा हो गया नाराज और फिर जो हुआ, उसने उड़ा दिए दुल्हन के होश, देखें वीडियो

एक दिवसीय रोजगार मेला
सहायक निदेशक सेवायोजन डॉ. प्रतिभा त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि आनन्द इन्जीनियरिंग कालेज नेशनल हाइवे-2 आगरा मथुरा परिसर में 05 जुलाई को एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में बड़ी संख्या में कम्पनियां भाग ले रही हैं, जिसमें होटल टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में 15000 से अधिक रिक्तियां हैं। उन्होंने कहा कि कक्षा-5,8,10,12 एवं एवं बी कॉम डिप्लोमा-एच एम के अभ्यर्थी अपना आवेदन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आगरा साईं की तकिया में 02 जुलाई से 04 जुलाई 2018 के बीच जमा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें – बीडीएस छात्रा की मौत की गुत्थी उलझी, डेंटल कॉलेज के प्रबंधन पर हत्या का मुकदमा हुआ दर्ज


आॅनलाइन पंजीकरण आवश्यक
सहायक निदेशक सेवायोजन डॉ. प्रतिभा त्रिपाठी ने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए सेवायोजन कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आगरा में सम्पर्क कर सकते हैं।

Hindi News / Agra / बेरोजगारों के लिए सबसे बड़ी खबर, निकलीं 15 हजार भर्तियां, कक्षा पांच से डिप्लोमा डिग्री वाले युवा करें इस तरीख तक आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो