बल्लभ नगर बालूगंज में चौक लोकार्पण कार्यक्रम में जैन अनुयाइयों में विशेष उत्साह और हर्ष था। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आगरा के अतिरिक्त फरीदाबाद, गुड़गांव, दिल्ली से भी सैकड़ों भक्तजनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर मुख्य रूप से आत्मानन्द जैन सभा के अध्यक्ष अशोक जैन, पदाधिकारियों में शशि जैन, गिरीश जैन, कुणाल जैन, कार्यक्रम अध्यक्ष सीए राकेश कुमार जैन, संयोजक, सुनील जैन, जयदीप सोनकर, क्षेत्रीय खटीक समाज के सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें – तमंचा दिखाकर किसान की दो भैंस ले गए बदमाश, देखें वीडियो
आगरा का पहला संगमरमरी चौक
13 फुट के घेरे में 15 फुट ऊंचा संगमरमरी जैनाचार्य श्रीमद् विजय बल्लभ चौक शहर के पहला ऐसा चौक है जिसे किसी धार्मिक संस्था द्वारा तैयार किया गया है। इसमें सबसे ऊपर कमल पुष्प है। जिस पर मंगल कलश को स्थापिक किया गया है। कलश पर नारियल की पत्तियां हैं। चौक में चार प्लेटफा4म हैं। कार्यक्रम अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि चौक को मकराना के 6 इंच मोटे संगमरमर से तैयार किया गया है। शहर में सफेद संगमरमर का यह पहला चौक है।