script1400 निर्धन अग्रवंशी विद्यार्थियों को मिला विद्याधन… | 1400 students help in sanyukt parivar 21st Student Support Function | Patrika News
आगरा

1400 निर्धन अग्रवंशी विद्यार्थियों को मिला विद्याधन…

स्कूल बैग, कॉपी, किताबें व फीस सहित संपूर्ण अध्ययन सामग्री पाकर खिल गए चेहरे…

आगराJul 09, 2018 / 09:25 am

धीरेंद्र यादव

students

students

आगरा। संयुक्त परिवार द्वारा कमला नगर स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में आयोजित विद्यार्थी सहयोग समारोह में लगातार 21वें वर्ष 1400 निर्धन अग्रवंशी छात्र-छात्राओं को शिक्षा सहयोग प्रदान किया गया। राष्ट्रभाषा प्रचार के भाव से सभी विद्यार्थियों को हिंदी माध्यम के स्कूलों से ही चुना गया। भामाशाहों के हाथों से स्कूल बैग, फीस, कॉपी किताबें, लंच बॉक्स, ड्रेस और जूते सहित संपूर्ण अध्ययन सामग्री पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल गए। समारोह में उच्च अंक प्राप्त करने वाली 5 मेधावी बेटियों व एक मेधावी बेटे को साइकिल प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।
ये भी पढ़ें – गुलाबी गैंग के संस्थापक को मिला सेवा का बड़ा सम्मान

ये रहा समारोह में खास
समारोह में 1400 विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों समेत 5000 लोगों की प्रीतिभोज की भी व्यवस्था रही। लाभान्वित होने वाले विद्यार्थियों में आगरा शहर के साथ-साथ अछनेरा, किरावली, की खेरागढ व सैंया के भी अग्रवंशी शामिल रहे। इस मौके पर मंचस्थ भामाशाहों व गणमान्य जनों ने राष्ट्रभाषा प्रचार संग शिक्षा सहयोग की इस अनूठी सेवा को बेहद पुण्यदाई बताया।
ये भी पढ़ें – थानेदार होशियर, थानों की दौड़ लगाकर चेकिंग करने वाले कप्तान आ रहे

ये बोले अध्यक्ष
संस्था अध्यक्ष मनीष बंसल ने कहा कि संस्था संकल्पित है कि धनाभाव में कोई भी अग्रवंशी पाल्य शिक्षा से वंचित ना रहे। सचिव डॉक्टर जितेंद्र गर्ग एडवोकेट ने कहा कि यह समारोह महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों को साकार करने के साथ राष्ट्रभाषा हिंदी का गौरव बढ़ाने का एक प्रयास है। इससे पूर्व समाजसेवी सुरेश चंद गर्ग तपन ने दीप जला कर समारोह का शुभारंभ किया। संरक्षक अनिल कुमार अग्रवाल ने संचालन किया।
यह रहे अतिथि
कृष्ण मुरारी लाल अग्रवाल, आजाद मोहन अग्रवाल, सुरेश चंद गर्ग तपन, मुकेश कुमार गर्ग, मोहनलाल अग्रवाल, टीकाराम विजय कुमार, मुकेश सिंघल, रमेश चंद्र अग्रवाल घी वाले, विष्णु भगवान गोयल, डॉ आर पी मंगल, आर डी अग्रवाल, प्रेमसागर अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद गर्ग, राजेश अग्रवाल।
इन्होंने संभाली व्यवस्थाएं
संस्थापक विधायक जगन प्रसाद गर्ग, अध्यक्ष मनीष बंसल, सचिव डॉक्टर जितेंद्र गर्ग एडवोकेट, कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, संरक्षक भारत भूषण गोयल, राकेश मंगल, कृष्ण मुरारी गोयल, अनिल कुमार अग्रवाल, महेंद्र कुमार सिंहल, उपाध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, राम अग्रवाल, अनुराग जैन सीए, सह सचिव मुकेश फतेहपुरिया, सांस्कृतिक सचिव संजीव अग्रवाल, चेयरमैन कृष्ण गोयल, प्रचार मंत्री राजीव अग्रवाल, संगठन सचिव दिनेश मंगल, कार्यकारिणी सदस्य राहुल बंसल, दिनेश जैन, शंभू अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, नीरज गर्ग व मीडिया समन्वय कुमार ललित

Hindi News / Agra / 1400 निर्धन अग्रवंशी विद्यार्थियों को मिला विद्याधन…

ट्रेंडिंग वीडियो