scriptकाला शनिवारः सड़क हादसों में 10 लोगों की मौत | 10 People died in road accident Agra Mathura Aligarh Mainpuri pilibhit | Patrika News
आगरा

काला शनिवारः सड़क हादसों में 10 लोगों की मौत

सड़क दुर्घटनाएं में आगरा में दो, मथुरा में एक, अलीगढ़ में तीन, मैनपुरी में एक, पीलीभीत में तीन लोगों की मौत हो गई।

आगराFeb 15, 2020 / 05:56 pm

Bhanu Pratap

Accident in agra

Accident in agra

मेटाडोर ऑटो पर पलटी
आगरा में घटना शनिवार सुबह की है। ऑटो चालक सवारियों को लेकर आगरा की तरफ जा रहा था। तभी फतेहाबाद रोड पर कैला कोल्ड स्टोरेज के सामने तेज रफ्तार से आ रही मेटाडोर उस पर पलट गई। मेटाडोर में सामान लदा हुआ था। ऑटो पूरी तरह उसके नीचे दब गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन से मेटाडोर को हटवाया। इसके बाद ऑटो सवार लोगों को बाहर निकाला। इनमें दो युवकों की मौत हो चुकी थी। दो को गंभीर अवस्था में सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें

स्कूली बच्चों को बचाने के प्रयास में बंबे में गिरी कार, तीन की मौत

मैनपुरी में युवक की मौत

मैनपुरी। शनिवार को थाना विछवां क्षेत्र के गांव जैली जिरौली मोड़ पर सड़क दुर्घटना हो गई। अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान गांव धनमऊ निवासी उदयवीर (30 वर्षीय) पुत्र एबरन सिंह शाक्य के रूप में हुई।

Hindi News / Agra / काला शनिवारः सड़क हादसों में 10 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो