10 दिसंबर को शादी, 13 को कत्ल
मामला अडालज थाना इलाके का है जहां 13 दिसंबर को वटवा खुशाला वास गांव के रहने वाले कन्हैयालाल चुनारा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके 24 साल के बेटे भाविक का अपहरण हो गया है। अपहरण का शक पिता ने बेटे भाविक की पत्नी पायल दंताणी उसके प्रेमी पर जाहिर किया था। पिता ने बताया कि भाविक की शादी 10 दिसंबर को कोटेश्वर गांव की रहने वाली पायल दंताणी के साथ हुई थी। शादी के महज तीन दिन बाद भाविक अपनी पत्नी को लेने के लिए कोटेश्वर गांव जा रहा था और फिर लापता हो गया। यह भी पढ़ें
ग्वालियर में मंगेतर से वॉट्सएप कॉल पर बात करते हुए युवती ने दी जान
शादी के तीसरे दिन मिटा दिया मांग का सिंदूर
भाविक के पिता ने पुलिस को बताया कि जब भाविक अपनी ससुराल नहीं पहुंचा तो उन्होंने उसकी तलाश की तो उसका स्कूटर महादेव मंदिर रोड पर मिला। लोगों ने बताया कि एक कार में आए तीन लोग उसे एक्सीडेंट होने की बात कहकर अपने साथ अस्पताल ले जाने का कहकर गाड़ी में ले गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि तभी नर्मदा नहर में गांधीनगर के अंबापुर के पास भाविक की लाश मिलने की सूचना मिली। पुलिस ने जांच तेज की और भाविक की पत्नी पायल से पूछताछ की तो उसने प्रेम प्रसंग में पति की हत्या करवाना कबूल कर लिया। यह भी पढ़ें