उज्जैन-झालावाड़ नेशनल हाइवे Ujjain Jhalawar National Highway की सड़क को पहले चरण में उज्जैन से घौंसला 27 किलोमीटर फोरलेन Fourlane बनाए जाने की बात सामने आने के बाद भाजपा नेताओं ने उज्जैन सांसद अनिल फरोजिया से मुलाकात की। इस दौरान फोरलेन रोड को उज्जैन महाकाल मंदिर से नलखेड़ा मां बगलामुखी Nalkheda Mata Baglamukhi मंदिर से तक जोड़े जाने का बात कही। सांसद अनिल फरोजिया ने इसपर लोगों को आश्वस्त किया. उन्होंने बताया कि इस मार्ग को मप की सीमा चवली तक फोरलेन से जोड़े जाने को लेकर केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से चर्चा भी की जा चुकी है।
सांसद फरोजिया से सांसद प्रतिनिधि मुकेश हरदेनिया, पार्षद प्रदीप सोनी, बालकल्याण शिक्षण समिति व्यवस्थापक प्रदीप बजाज ने मुलाकात की. सांसद ने इन जनप्रतिनिधियों ने कहा इस मार्ग पर दो विश्व प्रसिद्ध तीर्थक्षेत्र स्थित हैं जिनके दर्शन के लिए बडी संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं। लेकिन यहां आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।
इस पर सांसद ने कहा, सरकार इस मार्ग को धीरे-धीरे फोरलेन करने की योजना बना रही हैं। अभी कुछ हिस्से को फोरलेन से जोड़ा जा रहा हैं। आगे म.प्र. सीमा तक इस रोड को फोरलेन किए जाने की योजना हैं। भाजपा नेताओं ने सांसद से क्षेत्र को रेल मार्ग से जोड़ने की भी मांग की. इस पर सांसद अनिल फरोजिया ने कहा कि उज्जैन महाकाल से मां बगलामुखी मंदिर को रेल मार्ग से जोड़ने जाने को लेकर मेरे द्वारा रेल मंत्री से चर्चा की गई है। इस मार्ग पर रेल मार्ग से जोड़ने का पूरा प्रयास किया जाएगा।