यहां पढ़ें आगर विधानसभा के बारे में सबकुछ
– पुरुष मतदाता- 1 लाख 17 हजार 238
– महिला मतदाता – 1 लाख 9 हजार 836
– कुल मतदाता- 2 लाख 27 हजार 79
आगर विधानसभा सीट राजनीतिक इतिहास
आगर विधानसभा सीट के राजनीतिक इतिहास की बात की जाए तो बीजेपी के लिए ये सीट मजबूत गढ़ रहा है। 1980 से लेकर यहां 9 चुनाव हुए है। जिसमें से सिर्फ 2 बार कांग्रेस को जीत मिली है। बाकी 7 बार यहां बीजेपी ने बाजी मारी। 1990 और 1993 में बीजेपी को जीत मिली थी लेकिन, 1998 के चुनाव में कांग्रेस के रामलाल मालवीय जीते थे। इसके बाद बीजेपी को ही जीत मिली। मनोहर उटावल 2013 के बाद 2018 के चुनाव में जीते थे।
2020 में हुआ था उपचुनाव
2018 का चुनाव जीतने के 2 साल बाद मनोहर उटावल का यहां से निधन हो गया और 2020 में आगर सीट पर उपचुनाव हुए। कांग्रेस के प्रत्याशी विपिन वानखेड़े और बंटी उटावल के बीच यहां मुकाबला हुआ। इसमें वानखेडे ने 1998 मतों के अंतर से बीजेपी प्रत्याशी को हरा दिया।