scriptमिस्र: नौकरी से निकाला तो पेट्रोल बम से किया हमला, 18 की मौत | Molotov explosive kills 18 people at cairo restaurant | Patrika News
अफ्रीका

मिस्र: नौकरी से निकाला तो पेट्रोल बम से किया हमला, 18 की मौत

सिक्युरिटी फोर्सेस के मुताबिक घटना नाइट क्लब काहिरा के सेंट्रल अगौजा क्षेत्र की, पहले नाइट क्लब में ही काम करता था हमलावर

Dec 04, 2015 / 02:24 pm

Rakesh Mishra

petrol bomb

petrol bomb

काहिरा। जॉब से निकाले जाने से नाराज एक व्यक्ति ने नाइट क्लब में पेट्रोल बम से हमला कर 18 लोगों की जान ले ली। घटना मिस्र की राजधानी काहिरा के एक नाइट क्लब है। मिस्र की सिक्युरिटी फोर्सेस के मुताबिक यह नाइट क्लब काहिरा के सेंट्रल अगौजा क्षेत्र में हैं। बताया जा रहा है कि हमलावर पहले नाइट क्लब में ही काम करता था। उसे हाल ही में नौकरी से निकाल दिया था, जिससे खफा होकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया। फोर्सेस ने इसे आतंकी घटना मानने से इनकार किया है। बता दें कि 2013 में मिस्र के प्रेसिडेंट मोहम्मद मुर्सी के तख्तापलट के बाद इस्लामिक आतंकियों द्वारा सिक्युरिटी फोर्सेस पर पेट्रोल बम से ही हमले किए जाते रहे हैं।

Hindi News / World / Africa / मिस्र: नौकरी से निकाला तो पेट्रोल बम से किया हमला, 18 की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो