scriptBastar Lok Sabha Poll 2024: बस्तर लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी, विधायक किरण देव, विनायक गोयल समेत कलेक्टर ने किया मतदान | collector along with MLA Kiran Dec, Vinayak Gooyal Voted In Bastar Lok Sabha Seat 2024 | Patrika News
जगदलपुर

Bastar Lok Sabha Poll 2024: बस्तर लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी, विधायक किरण देव, विनायक गोयल समेत कलेक्टर ने किया मतदान

Chhattisgarh elections 2024: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरणसिंह देव सुबह 7 बजे ही वोट देने मतदान केंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने शांति नगर स्कूल पोलिंग बूथ पर मतदान किया।

जगदलपुरApr 19, 2024 / 09:52 am

Khyati Parihar

Bastar Lok Sabha Elections 2024: नई सरकार चुनने आज छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान बस्तर में शुरू हो गया है। पहले चरण में देश के 102 लोकसभा सीटों में वोटिंग हो रही है। जिसमें बस्तर भी शामिल है। आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। इसी कड़ी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरणसिंह देव सुबह 7 बजे ही वोट देने मतदान केंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने शांति नगर स्कूल पोलिंग बूथ पर मतदान किया। वोटिंग के बाद भाजपा की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि बस्तर में भारी बहुमत से जीतेंगे। शांति और सुशासन के लिए बस्तर मतदान करेगा।

विधायक विनायक गोयल ने किया मतदान

चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक विनायक गोयल भी अपने परिवार के साथ वोट करने मतदान केंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने मतदान कर कहा कि पूरे बस्‍तर के साथ गांव-गांव के विकास के लिए हमने वोट किया है। इस दौरान उनकी पत्नी, बेटी भी मौजूद थीं।
Vinayak Goyal voted
साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. और पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा भी अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचे। जहां सभी ने जगदलपुर के मतदान केंद्र 103 पर कतार में लगकर अपने मताधिकार का उपयोग किया।

Hindi News/ Jagdalpur / Bastar Lok Sabha Poll 2024: बस्तर लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी, विधायक किरण देव, विनायक गोयल समेत कलेक्टर ने किया मतदान

ट्रेंडिंग वीडियो