महिलाओं में भारी उत्साह
मतदान को लेकर लोगों में उत्साह है। यही कारण है कि मतदान शुरू होने से पहले ही कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी करें नजर आने लगी। इस सीट पर भाजपा के महेश कश्यप का कांग्रेस के कवासी लखमा से मुकाबला है। बता दें कि चुनाव मैदान में कुल 11 उम्मीदवार हैं। इस संसदीय क्षेत्र में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाता से अधिक है। कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1,961 है। मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया है, जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। वहीं कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान दोपहर तीन तक ही होगा।Bastar Lok Sabha Elections 2024 LIVE : छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक 28.12 प्रतिशत वोटिंग, कोंटा में सबसे कम मतदान
कुल वोटरों की संख्या
लोकसभा निर्वाचन 2019 में बस्तर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचकों की कुल संख्या 13,77,935 थी, जो अब लोकसभा निर्वाचन 2024 में नामावली फ्रीज किये जाने के पश्चात बढ़कर 14,72,207 हो गयी है। इस प्रकार प्रथम चरण में पिछले लोकसभा निर्वाचन की तुलना में मतदाताओं की संख्या में 94,272 (6.84 प्रतिशत) की वृध्दि हुई है। मतदाताओं का विवरण इस प्रकार है-पुरूष मतदाता – 7,00,476
महिला मतदाता – 7,71,679