scriptBastar Lok Sabha Poll 2024: PCC चीफ दीपक बैज ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान, बोले – आपका वोट ही तय करेगी भविष्य | PCC Chief Deepak Baij Voted With his entire family | Patrika News
जगदलपुर

Bastar Lok Sabha Poll 2024: PCC चीफ दीपक बैज ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान, बोले – आपका वोट ही तय करेगी भविष्य

Bastar Lok Sabha Seat 2024: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान वे अपने पूरे परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचे हुए थे।

जगदलपुरApr 19, 2024 / 01:23 pm

Khyati Parihar

Lok Sabha Election 2024: नई सरकार चुनने के लिए बस्तर में सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। लोग उत्साह के साथ भारी संख्या में वोट डालने मतदान केंद्र पहुंच रहे है। इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान वे अपने पूरे परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचे हुए थे। वोट डालने के बाद बैज ने कहा कि आपका एक-एक वोट बहुमूल्य है और यह आपके अगले सैकड़ों वर्षों का भविष्य तय करेगा। इसलिए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मतदान अवश्य करें।

महिलाओं में भारी उत्साह

मतदान को लेकर लोगों में उत्साह है। यही कारण है कि मतदान शुरू होने से पहले ही कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी करें नजर आने लगी। इस सीट पर भाजपा के महेश कश्यप का कांग्रेस के कवासी लखमा से मुकाबला है। बता दें कि चुनाव मैदान में कुल 11 उम्मीदवार हैं। इस संसदीय क्षेत्र में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाता से अधिक है। कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1,961 है। मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया है, जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। वहीं कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान दोपहर तीन तक ही होगा।
यह भी पढ़ें

Bastar Lok Sabha Elections 2024 LIVE : छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक 28.12 प्रतिशत वोटिंग, कोंटा में सबसे कम मतदान

कुल वोटरों की संख्या

लोकसभा निर्वाचन 2019 में बस्तर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचकों की कुल संख्या 13,77,935 थी, जो अब लोकसभा निर्वाचन 2024 में नामावली फ्रीज किये जाने के पश्चात बढ़कर 14,72,207 हो गयी है। इस प्रकार प्रथम चरण में पिछले लोकसभा निर्वाचन की तुलना में मतदाताओं की संख्या में 94,272 (6.84 प्रतिशत) की वृध्दि हुई है। मतदाताओं का विवरण इस प्रकार है-
कुल मतदाता- 14,72,207
पुरूष मतदाता – 7,00,476
महिला मतदाता – 7,71,679

यह भी पढ़ें

Bastar Election Breaking: बीजापुर में IED ब्लास्ट, CRPF के कमांडेंट घायल, फिर भी वोटिंग का उत्साह कायम

Hindi News / Jagdalpur / Bastar Lok Sabha Poll 2024: PCC चीफ दीपक बैज ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान, बोले – आपका वोट ही तय करेगी भविष्य

ट्रेंडिंग वीडियो