धमतरी जिले के तीनों विधनसभा धमतरी, कुरूद और सिहावा में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। 24 अप्रैल बुधवार की शाम 5 बजे चुनाव प्रचार अभियान थम गया। अंतिम दिन कांग्रेस-भाजपा समेत सभी उमीदवारों ने प्रचार अभियान में अपनी ताकत झोंक दी। धमतरी जिले में कुल 6 लाख 29 हजार 313 मतदाताओं को मतदान का अधिकार मिला है। चुनाव के लिए जिलेभर में कुल 753 मतदान केन्द्र बनाए गए है। उल्लेखनीय है कि धमतरी जिले में आधे से ज्यादा मतदान केन्द्र संवेदनशील है। विभागीय सूत्रों के अनुसार यहां स्थित 753 मतदान केन्द्रों में 355 केन्द्र ही सामान्य है। जिले में 265 ऐसे मतदान केन्द्र हैं, जो राजनैतिक संवेदनशील की श्रेणी में आते हैं। इसमें सर्वाधिक राजनैतिक संवेदनशील मतदान केन्द्र कुरूद में है। इसके बाद धमतरी और सिहावा का नंबर आता है। इसके अलावा 128 मतदान केन्द्र नक्सल प्रभावित है। जिले में 50 फीसदी से ज्यादा मतदान केन्द्रों के संवेदनशील होने से यहां शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना किसी चुनौती से कम नहीं है।
इतने बनाए गए नाकेबंदी पाइंट
जिले में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए लाइंग स्क्वाड टीम तथा नाकेबंदी पाइंट भी बनाया गया है। सिहावा में लाइंग स्क्वाड टीम 3, कुरूद में 4 तथा धमतरी विधानसभा क्षेत्र में 4 टीम बनाई गई है। इसी तरह नाकेबंदी चेक पाइंट सिहावा क्षेत्र में 3, कुरूद में 4 तथा धमतरी क्षेत्र में 4 जगह पर चेक पाइंट बनाया गया है। फोर्स की डिमांड
जिले में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुलिस और प्रशासन ने विशेष रणनीति बनाकर काम कर रही है। शासन से पैरा मिलिट्री फोर्स की मांग की गई थी।