रक्षा मंत्रालय ने एम 777 तोपों की खरीद के लिए गुरुवार को अपनी सहमति दे दी है। अब इस प्रस्ताव को पहले वित्त मंत्रालय के पास तथा उसके बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा संबंधी समिति के सामने रखा जाएगा।
सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि इस करार को बिना किसी रुकावट के जल्दी पास किया जाएगा। 25 किलोमिटर की रेंज में मार करने वाली इन तोपों की सप्लाई कब होगी, इसका भी मंत्रालय पहले से ही प्लान कर चुका है पर इसका सही समय नहीं पता चला।
भारत सरकार ने इन तोपों की खरीद में दिलचस्पी दिखाते हुए अमरीका को एक लेटर भी लिखा है। इन तोपों को भारत लद्दाख औऱ अरुणाचल प्रदेश में तैनात करेगा। बताया जा रहा है कि अमरीकी मंत्रालय भी इन तोपों के करार के लिए सभी शर्तों और नियम को देखकर जून में भारत को पहली खेप दे सकता है।
इस करार के तहत 25 राइफलें तो भारत को अमरीका से ही मिलेंगी पर बची हुई तोपों के लिए अमरीकी कंपनी भारत की महिंद्रा कंपना के साथ करार कर सकती है। गौरतलब है कि इससे पहले रक्षा मंत्रालय ने सेना के लिए इजरायल से 4900 रेडियो सेट खरीदने की मंजूरी दे दी है।