scriptइंजीनियर की खुदकुशी मामले में तमिलनाडु के पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति गिरफ्तार | Former Minister of Tamil Nadu, SS Krishnamurthy arrested | Patrika News
71 Years 71 Stories

इंजीनियर की खुदकुशी मामले में तमिलनाडु के पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति गिरफ्तार

तमिलनाडु पुलिस ने ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कडगम (एआईएडीएमके) नेता और पूर्व कृषि मंत्री एस.एस. कृष्णमूर्ति को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें पिछले महीने कृषि विभाग में कार्यरत इंजीनियर एस.मुथुकुमारसामी की आत्महत्या के संबंध में गिरफ्तार किया गया है।

Apr 05, 2015 / 07:07 am

firoz shaifi

तमिलनाडु पुलिस ने ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कडगम (एआईएडीएमके) नेता और पूर्व कृषि मंत्री एस.एस. कृष्णमूर्ति को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें पिछले महीने कृषि विभाग में कार्यरत इंजीनियर एस.मुथुकुमारसामी की आत्महत्या के संबंध में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, कृष्णमूर्ति को शनिवार रात गिरफ्तार किया गया। उन्हें इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने कृषि विभाग में ही कार्यरत एक अन्य इंजीनियर सेंथिल को भी गिरफ्तार किया है।

मुथुकुमारसामी की आत्महत्या में कृष्णमूर्ति के कथित संबंध की वजह से राजनीतिक पार्टियों द्वारा उन्हें निष्कासित करने की मांग के बाद आठ मार्च को उन्हें तमिलनाडु मंत्री परिषद से बाहर कर दिया गया था।

ऐसे आरोप हैं कि कृष्णमूर्ति के कार्यालय की ओर से मुथुकुमारसामी पर कुछ लोगों को विभाग में चालक के रूप में नियुक्त करने का दबाव था।

कॉल रिकॉर्ड से पता चला है कि सेंथिल ने मुथुकुमारसामी को कई बार फोन किया था और उसके बेटे को नौकरी देने की भी पेशकश की थी।

Hindi News / 71 Years 71 Stories / इंजीनियर की खुदकुशी मामले में तमिलनाडु के पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो