scriptभाई के साथ घर जा रहा युवक चलती ट्रेन से गिरा, मौत | mahasamund : young man fell from a moving train, death | Patrika News
महासमुंद

भाई के साथ घर जा रहा युवक चलती ट्रेन से गिरा, मौत

ग्राम पतेरापाली के पास शुक्रवार की सुबह पैसेंजर से गिरकर एक यात्री
की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।

महासमुंदMay 01, 2015 / 10:35 pm

आशीष गुप्ता

young man fell from a moving train

young man fell from train

महासमुंद. ग्राम पतेरापाली के पास शुक्रवार की सुबह 5 बजे पैसेंजर से गिरकर एक यात्री की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कालाहांडी ओडिशा निवासी छबिलाल केतकी पिता फकीरा केतकी (36) अपने बड़े भाई टीकाराम केतकी के साथ शुक्रवार सुबह 5 बजे रायपुर से पैसेंजर ट्रेन में सवार होकर अपने गृह ग्राम जा रहा था। इसी दौरान पतेरापाली के पास चलती ट्रेन से गिर गया, इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतक रायपुर में किसी ट्रांसपोर्ट कंपनी में ट्रक चालक था, जो आज अपने बड़े भाई के साथ किसी काम से घर जा रहा था। मामले की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

Hindi News/ Mahasamund / भाई के साथ घर जा रहा युवक चलती ट्रेन से गिरा, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो