ये भी पढ़ें – भारतीय दिग्गज Veer Mahan ने फिर भरी हुंकार, WWE में आएगी तबाही, दी चेतावनी
इस मामले में Randy Orton को छोड़ा पीछे –
गौरतलब है कि डब्ल्यूडब्ल्यूई स्टार रोमन रेंस इस समय अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं। इसके अलावा डब्ल्यूडब्ल्यूई में उनके ब्लडलाइन करैक्टर को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। अब उन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई में इतिहास रचते हुए पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन रैंडी ऑर्टन का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है, इसके बाद अब उनकी निगाहें पेट्रो मोरालेस (Pedro Morales) के रिकॉर्ड पर भी हैं।
इस मामले में Randy Orton को छोड़ा पीछे –
गौरतलब है कि डब्ल्यूडब्ल्यूई स्टार रोमन रेंस इस समय अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं। इसके अलावा डब्ल्यूडब्ल्यूई में उनके ब्लडलाइन करैक्टर को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। अब उन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई में इतिहास रचते हुए पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन रैंडी ऑर्टन का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है, इसके बाद अब उनकी निगाहें पेट्रो मोरालेस (Pedro Morales) के रिकॉर्ड पर भी हैं।
बता दें कि डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन के रूप में रोमन रेंस ने अपने करियर के दौरान अभी तक 900+ दिन बिता लिए हैं। वहीं पूर्व में रैंडी ऑर्टन ने कुल 815 दिनों तक डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन रहे थे। अब रोमन रेंस ने रैंडी ऑर्टन को पीछे छोड़ दिया है, वहीं अब रोमन की निगाहें पेड्रो मोरालेस के रिकॉर्ड पर हैं जो सबसे ज्यादा 1027 दिनों तक डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन रहे थे। गौरतलब है कि Roman Reings 4 बार डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन और 2 बार यूनिवर्सल चैंपियन (Universal Champion) रह चुके हैं। बता दें कि पिछले 2 साल से भी ज्यादा समय से उनके पास डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप टाइटल (WWE Championship Title) है।