एलिमिनेशन चैंबर के 22 साल के इतिहास में कई डबल्यूडबल्यूई सुपरस्टारों ने इसमें हिस्सा लिया है। कुछ को इस मैच का लेजेंड भी कहा जाता है। कई सारे रेसलर्स ने इस मैच को डॉमिनेंट कर अपनी अलग छाप छोड़ी है। ऐसे इस खबर के माध्यम से जानते हैं उन सुपरस्टार्स के बारे में –
गोल्डबर्ग –
गोल्डबर्ग डबल्यूडबल्यूई के इतिहास के सबसे खतरनाक सुपरस्टार्स में से एक हैं। अपनी दिन पर गोल्डबर्ग ब्रॉक लैसनर जैसे दिग्गज को भी मात्र एक मिनट में पस्त करने का दम रखते हैं। 2003 के समरस्लैम में भी उन्होंने ऐसा ही कुछ किया। समरस्लैम 2003 में वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए हुए एलिमिनेशन चैंबर मुक़ाबले में गोल्डबर्ग ने सभी की जमकर धुनाई की। इस मैच में उनके अलावा शॉन माइकल्स, क्रिस जैरिको, ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन जैसे दिग्गजों ने हिस्सा लिया। गोल्डबर्ग सभी पर भारी पड़े, लेकिन अंत में ट्रिपल एच ने उन्हें चालाकी से हरा दिया और यह मैच जीत लिया। यह मैच एलिमिनेशन चैंबर के इतिहास का सबसे खतरनाक मैचों में से एक है।
ट्रिपल एच –
एलिमिनेशन चैंबर के मुक़ाबले का जब भी जिक्र होता है ट्रिपल एच का नाम हर किसी की जुबान पर आता है। ट्रिपल एच को इस इवैंट का लेजेंड माना जाता है। 2009 में ‘नो वे आउट’ इवैंट के एलिमिनेशन चैंबर मुक़ाबले में ट्रिपल एच ने सबसे ज्यादा समय मुकाबले में बिताया। उन्होंने इस मैच में बिग शो और अंडरटेकर जैसे दिग्गजों को हराते हुए टाइटल पर कब्जा जमाया था।
ब्रॉक लैसनर –
डबल्यूडबल्यूई में ब्रॉक लैसनर से खतरनाक सुपरस्टार शायद ही कभी आया हो। ब्रॉक लैसनर अपने विरोधी को सिर्फ हराते ही नहीं बल्कि जमकर कूटते भी हैं। ऐसे में एक केज के अंदर उनसे लड़ाई करना हर किसी के बस की बात नहीं है। रसालमेनिया 2019 के एलिमिनेशन चैंबर मुक़ाबले में लैसनर से फिन बैलर, रोमन रेंस, द मिज़, सैथ रॉलिंस, जॉन सीना और इलायस भिड़े। लैसनर इन सभी पर भारी पड़े। लेकिन अंत में रोमन ने उन्हें एलिमिनेट करके जीत दर्ज की।
रैंडी ऑर्टन –
रैंडी ऑर्टन अपनी चालाकी के लिए जाने जाते हैं। 2014 के एलिमिनेशन चैंबर मुक़ाबले में भी उन्होंने ऐसा ही कुछ किया और अपनी चालाकी से यह मैच जीत लिया। इस मैच में उनके साथ जॉन सीना और डेनियल ब्रायन जैसे दिग्गज थे। लेकिन वायट फैमिली ने आकर मैच को और भी रोमांचक बना दिया। वायट फैमिली ने जॉन सीना पर हमला किया। रैंडी ने इसका फायदा उठाकर सीना को एलिमिनेट कर दिया और बाद में चालाकी से डेनियल ब्रायन को भी बाहर कर दिया। इसी के साथ वो डबल्यूडबल्यूई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रिटेन रखने में सफल हुए।