पूजा

सावन सोमवार : 9 घंटे तक रखें उपवास और इस विधि से करें शिव जी की पूजा, भोलेनाथ की कृपा से करेंगे बम-बम

sawan somwar : सावन सोमवार और नाग पंचमी का शुभ संगम आपके जीवन की सभी परेशानियों को दूर कर सकता है।

Aug 04, 2019 / 03:03 pm

Devendra Kashyap

सावन सोमवार : 9 घंटे तक रखें उपवास और इस विधि से करें शिव जी की पूजा, भोलेनाथ की कृपा से करेंगे बम-बम

5 अगस्त को सावन महीने ( sawan month ) का तीसरा सोमवार है और इस दिन नाग पंचमी ( nag panchami ) भी है। सावन ( Sawan 2019 ) सोमवार ( sawan somwar ) और नाग पंचमी का शुभ संगम आपके जीवन की सभी परेशानियों को दूर कर सकता है।
ये भी पढ़ें- यहां है धरती का नागलोक, कोबरा जैसे सांपों का है बसेरा

सोमवार के दिन भगवान शिव ( Lord Shiva ) को प्रसन्न करने के लिए भक्त व्रत रखते हैं। इस दिन विधि-विधान से पूजा करने से शिव जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। शास्त्रों के अनुसार, सावन सोमवार व्रत में तीन पहर तक उपवास रखना चाहिए। सिर्फ सावन सोमवार ही नहीं, भोलेनाथ से जुड़े सभी व्रतों में भी सूर्योदय के बाद तीन पहर ( 9 घंटे ) तक उपवास रखना चाहिए।
ये भी पढ़ें- Nag Panchami 2019 : क्यों की जाती है सांपों की पूजा ?

स्कंदपुराण के अनुसार, भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए सोमवार के दिन एक समय भोजन करने का प्रण लेना चाहिए। इस दिन भगवान शिव के साथ माता पार्वती की पूजा करनी चाहिए। भगवान शिव की पूजा के दौरान भांग. धतुरा आदि जरूर अर्पण करना चाहिए। इसके अलावा सावन सोमवार के दिन भगवान शिव को जल अवश्य अर्पित करना चाहिए।
माना जाता है कि ऐसा करने से भगवान शिव के साथ माता पार्वती भी प्रसन्न रहती हैं और उनकी कृपा से सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Worship / सावन सोमवार : 9 घंटे तक रखें उपवास और इस विधि से करें शिव जी की पूजा, भोलेनाथ की कृपा से करेंगे बम-बम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.