
Nav Grah Vatika Ayodhya
अयोध्या. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में बीते 15 फरवरी से चल रहे सवा करोड़ पार्थिव रुद्राभिषेक कार्यक्रम आयोजन में कार्यक्रम के आठवें दिन अयोध्या गोरखपुर हाइवे के किनारे रघुवंश संकल्प सेवा ट्रस्ट के रामघाट बाईपास पर नवग्रह वाटिका की स्थापना कार्यक्रम का आयोजन किया गया . इस आयोजन में मुख्य रूप से रामवैदेही मन्दिर के महन्त रामप्रकाश दास, महामण्डलेश्वर सीताराम दास महात्यागी, महामण्डलेश्वर गिरीश दास, कथावाचक बाल भरत, महन्त शशिकान्त दास, भाजपा नेता संजय शुक्ला, विश्वम्भर दयाल गाेयल, दिलीप कुमार सिंह, सुभाष सेन, लक्ष्मीनारायण गट्यानी, अर्जुन प्रसाद जायसवाल, लक्ष्मण सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे . पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार की सुबह वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नवग्रह वाटिका में सफेद मदार, पीपल, बरगद, शमी, गूलर, चन्दन आदि वृक्षाें का वृक्षारोपण किया गया . कार्यक्रम में उपस्थित अयोध्या से भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहाकि ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर धरती काे सुन्दर और हरा-भरा बनाना हाेगा। इसके लिए सभी लाेगाें काे आगे आना चाहिए
अयोध्या में चल रहे सवा करोड़ पार्थिव रुद्राभिषेक कार्यक्रम के अंतर्गत नवग्रह वाटिका की की गयी स्थापना
कार्यक्रम में मौजूद वन विभाग के डी.एफ.ओ. डॉ. रवि कुमार सिंह ने कहा कि नवग्रह वाटिकाओं का मन के ऊपर अच्छा प्रभाव पड़ता है. प्रकृति के प्रति इनका उत्तरदायित्व भी रहता है. हर वृक्ष के अपने अलग-अलग प्रकार के महत्व भी हैं. कुछ वृक्ष आैषधीय गुण वाले हाेते हैं, जिनका प्रयाेग हम अपने जीवन में करते हैं.. उन्होंने कहाकि नवग्रह वाटिका बनाते समय दिशाओं का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. किस दिशा में काैन सा वृक्ष ग्रह के अनुसार लगाया जाए यह देखना आवश्यक है. अगर हमारे घराें में ज्यादा जगह नही है ताे भी एक देव वृक्ष घर में अवश्य लगायें, जिससे हमारे मन-मस्तिष्क पर अच्छा प्रभाव पडे़गा. उस वृक्ष काे लाेग घर के एक सदस्य की तरह पाेषित करें. इस माैके पर श्रीरामवल्लभाकुंज के अधिकारी राजकुमार दास ने अपने सम्बाेधन में कहाकि हमारी जानकारी में अयोध्यानगरी में प्रथम नवग्रह वाटिका की स्थापना हाे रही है. श्री दास ने कहाकि पेड़-पाैधे नही रहेंगे ताे बारिश नही हाेगी लगातार वृक्षाें का कम हाेना चिन्ता का विषय है. इसके लिए जागरूकता की बहुत जरूरत है इससे पहले सभी अतिथियाें का ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी दिलीप दास व यजमान गणाें ने माल्यार्पण कर स्वागत किया .गया जिसके बाद सभी सभी ग्रहों का वैदिक विद्वानों द्वारा पूजन-अर्चन किया गया उसके बाद मुख्य अतिथियाें ने वाटिका में पौधे रोपित किये .
Published on:
22 Feb 2018 08:04 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
