मलमास की समाप्ति 14 अप्रेल को सूर्य के मेष राशि पर आने से होगा। इसके बाद मांगलिक कार्य फिर से शुरू हो जाएंगे।
•Mar 16, 2018 / 11:41 am•
सुनील शर्मा
मीन राशि में सूर्य देव का प्रवेश 14 मार्च को रात्रि 11:41 बजे हो गया। इसके साथ ही मलमास की शुरूआत हुई और एक बार फिर से मांगलिक कार्यों पर विराम लग गया। मलमास की समाप्ति 14 अप्रेल को सूर्य के मेष राशि पर आने से होगा। इसके बाद मांगलिक कार्य फिर से शुरू हो जाएंगे।
मीन की संक्रान्ति इस बार गज पर सवार होकर आईं हैं। इसका उपवाहन खर (गधा) है। मीन संक्रान्ति का मुख्य वाहन गज होने से यह महीना आमजन के लिए खुशहाली भरा रहेगा। ज्योतिष मर्मज्ञ पं. केदारनाथ दाधीच ने बताया कि जिस संक्रान्ति का वाहन अहिंसक पशु होता है वह प्रजा के लिए शुभफलदायी रहती है। इस बार मीन की संक्रान्ति का वाहन गज और उपवाहन खर है जो कि हिंसक पशु नहीं है। इसलिए यह संक्रान्ति जनमानस के लिए शुभफलदायी है।
Hindi News / Photo Gallery / Astrology and Spirituality / Worship / 14 मार्च से शुरु हुआ मलमास, अगले एक महीने नहीं होंगे शुभ कार्य