
सावन में सिर्फ पांच मिनट में करें उमापति को प्रसन्न, ये है तरीका
सावन माह ( month of sawan ) में शिव पूजा ( Worship of Lord Shiva ) की महत्ता है। कहा जाता है कि शिव जी अत्यंत कोमल हृदय वाले हैं, अपने भक्त का दुख-दर्द तुरंत दूर कर देते हैं। माना जाता है कि भगवान शिव ( Lord Shiva )की सच्चे मन से पूजा करने से मनोकामनाएं बहुत शिघ्र पूरी हो जाती हैं।
भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए घंटों पूजा करते हैं, अभिषेक करते हैं लेकिन आज हम बताएंगे ऐसा तरीका, जिससे आप उमापति को मात्र पांच मिनट में प्रसन्न कर देंगे। तो आइये जानते हैं कि आप भगवान शिव की पूजा मिनट-दर-मिनट पूजा करने का तरीका...
पहला मिनट : सबसे पहले भगवान शिव को साष्टांग प्रणाम करें, महिलाएं सिर्फ नमस्कार करें। इसके बाद भगवान शिव से अपने कल्याण के लिए प्रर्थना करें। माना जाता है कि ऐसा करने से आपको चारो ओर सुरक्षा कवच तैयार हो जाता है।
दूसरा मिनट : इसके बाद आप दोनों हाथ धूप-बत्ती जलाकर हाथ में ले लें फिर धूप-बत्ती को लेकर शिवलिंग की नौ बार परिक्रमा करें। माना जाता है कि ऐसा करने से वैवाहिक और पारिवारिक जीवन बेहतर होता है।
तीसरा मिनट : इसके बाद आप शिवलिंग पर नौ बेलपत्र अर्पित करें। बेलपत्र अर्पित करते समय 'ऊँ नम: शिवाय' का जाप करें। कहा जाता है कि ऐसा करने से संतान सुख मिलता है।
चौथा मिनट : इसके बाद शिवलिंग पर पतली धारा बनाकर जल अर्पित करें। जल अर्पण करते वक्त 'ऊँ नम: शिवाय' का जाप करते रहें। ऐसा करने से जीवन में अन्न लाभ होता है।
पांचवां मिनट : ये सब करने के बाद एक थाली में कपूर जलाकर शिवजी की आरती करें। इसके बाद ब्राह्मण को यथाशक्ति दान करें। माना जाता है कि ऐसा करने से धनलाभ होता है।
Published on:
14 Jul 2019 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allपूजा
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
