विदेश

YouTube पर कमाई हुई आसान, लॉन्च हुआ गजब का फीचर

YouTube Launched New Feature: यूट्यूब पर कई बार नए क्रिएटर्स अच्छा कंटेंट होते हुए भी व्यूअर्स तक नहीं पहुंच पाते हैं। इसको देखते हुए हाल ही में YouTube ने नया फीचर लॉन्च किया है यह फीचर अपकमिंग क्रिएटर्स या फिर छोटे क्रिएटर्स के लिए हेल्पफुल साबित होने वाला है।

नई दिल्लीSep 20, 2024 / 04:27 pm

Devika Chatraj

New Launch of YouTube: सोशल मीडिया मनोरंजन के साथ-साथ कमाई का भी बहुत अच्छा जरिया है। हर उम्र के लोगों में यूट्यूब का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप भी कंटेंट क्रिएटर हैं या कंटेंट क्रिएटर बनने का प्लान कर रहें हैं तो यूट्यूब ने नया फीचर लॉन्च किया है जिससे आपकी क्रिएशन की जर्नी काफी आसान होने वाली है। यूट्यूब ने हाल ही में कंटेंट क्रिएटर के लिए नया Hype Button इंट्रोड्यूस किया है।

Hype Button का फायदा

यूट्यूब ने बीते बुधवार को नए फीचर को ट्रायल के बाद अपने यूजर्स के लिए चालू कर दिया है। जानकारी के अनुसार इस नए फीचर से नए और उभरते क्रिएटर्स को फायदा मिलेगा। दरअसल, कई बार नए क्रिएटर्स का अच्छा कंटेंट होते हुए भी वह ज्यादा संख्या में व्यूअर्स तक नहीं पहुंच पाते हैं। यूट्यूब में अगर किसी चैनल के 5 लाख से कम सब्सक्राइबर हैं, तो दर्शक उसे चैनल पर वीडियो को “हाइप” कर पाएंगे, जिसका असर यूट्यूब पर वीडियो शेयर करने या उसे लाइक करने से ज्यादा होगा।
ये भी पढ़े: Instagram New Feature: किससे कितनी देर कर रहे है बात.. Teenagers के लिए इंस्टाग्राम ने किया बड़ा बदलाव

Hindi News / world / YouTube पर कमाई हुई आसान, लॉन्च हुआ गजब का फीचर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.