कॉरपोरेट टैक्स
दूसरी तरफ यहां
कॉरपोरेट टैक्स भी सिर्फ 18.5% लगता है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय व्यापार और शिपिंग में शामिल कंपनियों को कॉर्पोरेट टैक्स में छूट मिलती है या काफी कम टैक्स लगता है। इसकी वजह से विदेशी कंपनियों के लिए ब्रुनेई में अपने बिजनेस लगाना फायदेमंद होता है।
सख्त कानून
देश में निवेश से होने वाले लाभ और विरासत पर भी कोई टैक्स नहीं लगता है। इसके अलावा ब्रुनेई ने बैंकिंग की गोपनीयता को लेकर सख्त कानून बनाए हुए हैं। इससे खाता धारकों की गोपनीयता सुरक्षित रहती है। इससे विदेशी टैक्स एजेंसियों को ब्रुनेई में मौजूद खातों की जानकारी नहीं मिल पाती है। इस वजह से लोग यहां खातों में पैसा रखना सुरक्षित मानते हैं।
करेंसी एक्सचेंज मॉनिटर नहीं करते
ब्रुनेई में करेंसी एक्सचेंज को मॉनिटर नहीं किया जाता है। इस वजह से पूंजी को देश से बाहर ले जाने और देश में लाने में आसानी होती है। लिखा जा सकता है बीएनडी
डॉलर मुद्रा में ब्रुनेई (बी एन, BRN). भारतीय रुपया मुद्रा में भारत (में, इंडस्ट्रीज़) व ब्रुनेई डॉलर के रूप में भी जाना जाता है। ब्रुनेई दारुसलाम डॉलर, और पैसे के लिए प्रतीक बीएनडी लिखा जा सकता है।
भारतीय रुपये में विभाजित
यहां B$.के लिए प्रतीक INR लिखा जा सकता है और Rs, और IRs. ब्रुनेई डॉलर में विभाजित है, जबकि 100 sen (100 cents) व भारतीय रुपये में विभाजित है। रूपांतरण कारक
100 पैसे एक्सचेंज के लिए दर डॉलर अंतिम बार पर अद्यतन 3 सितंबर 2024 से अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष व एक्सचेंज के लिए दर भारतीय रुपया अंतिम बार पर अद्यतन 3 सितंबर 2024 से अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष BND रूपांतरण कारक है। वहीं 6 महत्वपूर्ण अंक. INR रूपांतरण कारक है। रुपए की बड़ी मात्रा लाख रुपए या करोड़ रुपए में व्यक्त कर रहे हैं। एक लाख रुपया एक लाख रुपए और एक करोड़ रुपए के दस लाख रुपये हैं।