विद्रोही जहाज को ले गए यमन
हूती विद्रोही इस मालवाहक जहाज को को हाईजैक करके यमन के पोर्ट पर ले गए। उन्होंने इस बात का दावा किया है कि यह एक इज़रायली मालवाहक जहाज है। इन विद्रोहियों ने मालवाहक जहाज को हाईजैक करने की वजह नहीं बताई पर बताया जा रहा है कि गाज़ा में इज़रायली सेना की कार्रवाई के चलते यमन के हूती विद्रोहियों ने यह कदम उठाया है।
इज़रायली सेना का दावा, जहाज नहीं था इज़रायल से संबंधित
इज़रायली सेना ने यमन के हूती विद्रोहियों के दावे का खंडन किया है और कहा है कि हाईजैक हुआ मालवाहक जहाज इज़रायल का नहीं है। इज़रायली सेना ने बताया कि यह मालवाहक जहाज ब्रिटिश अधिकृत था और जापानीज़ ऑपरेटेड था। इज़रायली सेना ने यह भी बताया कि यह जहाज तुर्की से भारत जा रहा था और इस पर एक भी इज़रायली क्रू मेंबर नहीं था।