‘दुनिया को एक स्मार्ट सरकार की जरूरत’
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि अब दुनिया को एक स्मार्ट सरकार की जरूरत है। एक ऐसी सरकार जो टेक्नोलॉजी को सरकारी माध्यम बनाए, जो पारदर्शी हो और भ्रष्ट न हो। एक ओर जहां दुनिया आधुनिकता को अपना रही है, वहीं दूसरी ओर पिछली सदी से चली आ रही चुनौतियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। चाहे खाद्य सुरक्षा हो, स्वास्थ्य सुरक्षा हो, जल सुरक्षा हो, ऊर्जा सुरक्षा हो, शिक्षा हो या समावेशी समाज का निर्माण हो, हर सरकार अपने नागरिकों के प्रति कई जिम्मेदारियों से बंधी होती है।
पीएम मोदी की ये सातवीं यूएई यात्रा
प्रधानमंत्री मोदी की संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा 2015 के बाद से उनकी सातवीं यात्रा है। इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान, उनके मौजूदा संबंधों को और मजबूत करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात के शीर्ष नेताओं के साथ व्यापक बातचीत करने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू, जानें यूएई में पीएम मोदी का आज का शेड्यूल