विदेश

World Social Media Day: लोगों की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है सोशल मीडिया, जानिए कब हुई शुरुआत और मनाने की वजह

World Social Media Day Today: दुनियाभर में आज का दिन वर्ल्ड सोशल मीडिया डे के रूप में मनाया जाता है। आइए जानते हैं वर्ल्ड सोशल मीडिया डे के मनाने की वजह और इसकी शुरुआत के बारे में।

Jun 30, 2023 / 11:43 am

Tanay Mishra

World Social Media Day

आज, 30 जून का दिन वर्ल्ड सोशल मीडिया डे (World Social Media Day) के रूप में दुनियाभर में मनाया जाता है। सोशल मीडिया, ये सिर्फ दो शब्द नहीं, इंसान के लिए शब्दों से कही बढ़कर हैं। पिछले एक दशक में सोशल मीडिया की तेज़ी से ग्रोथ हुई है और आज सोशल मीडिया इंसान के जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है। दुनियाभर में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले लोग बड़ी तादाद में मौजूद हैं। इंटरनेट पर कई तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स अवेलेबल हैं, जिनका लोग इस्तेमाल करते हैं। आज के इस समय में फेसबुक (Facebook), ट्विटर (Twitter) और इंस्टाग्राम (Instagram) को सवसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स माना जाता है। पर इन तीनों के अलावा भी कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स होते हैं। इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का होना ही वर्ल्ड सोशल मीडिया डे का सबसे बड़ा आधार है।


कब हुई थी वर्ल्ड सोशल मीडिया डे की शुरुआत?

वर्ल्ड सोशल मीडिया डे की शुरुआत 2010 में हुई थी। इसकी शुरुआत डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म मैशेबल (Mashable) ने की थी और 2010 में ही 30 जून को पहली बार वर्ल्ड सोशल मीडिया डे मनाया गया था।


क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड सोशल मीडिया डे?

आप और हम सभी दिन में न जाने कितनी बार अपना स्मार्टफोन उठाकर सोशल मीडिया चेक करते हैं। पर क्या आपने सोशल है कि इसके लिए एक अलग से दिन क्यों मनाया जाता है? आज के इस समय में इंसान की डेली लाइफ के साथ ही समाज, देश और दुनिया पर भी सोशल मीडिया का गहरा प्रभाव है। सोशल मीडिया ने न केवल बातचीत को आसान बना दिया है, बल्कि दुनियाभर की न्यूज़, मीडिया (फोटो और वीडियो) को लोगों के लिए सहजता से एक्सेसेबल बना दिया है।

सोशल मीडिया लोगों के लिए काफी अहम हो गया है और इसकी पॉपुलैरिटी भी ज़बरदस्त है। सोशल मीडिया की इसी अहमियत, इसका प्रभाव और पॉपुलैरिटी को ग्लोबल लेवल पर स्वीकार करने के साथ ही इसे रेकग्निशन देने के लिए ही वर्ल्ड सोशल मीडिया डे मनाया जाता है।

यह भी पढ़ें

ईद के मौके पर स्वीडन में जलाई गई कुरान, इस्लामिक देशों में मचा हंगामा

Hindi News / World / World Social Media Day: लोगों की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है सोशल मीडिया, जानिए कब हुई शुरुआत और मनाने की वजह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.