विदेश

यह है दुनिया का सबसे अमीर परिवार, इनकी बेशकीमती चीज़ों के बारे में जानकार रह जाएंगे हैरान

World’s Richest Family: दुनिया के सबसे अमीर परिवार के पास इतनी बेशकीमती चीज़ें हैं कि जानकार आप हैरान रह जाएंगे।

Jan 19, 2024 / 02:00 pm

Tanay Mishra

Al Nahyan Family

बात जब दुनिया के सबसे अमीर परिवार की होती है, तो लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है अल नाहयान परिवार (Al Nahyan Family) का। अल नाहयान परिवार यूएई (UAE) आधारित एक शाही परिवार है और इस परिवार के मुखिया का नाम मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान (Mohamed bin Zayed Al Nahyan) है। मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान यूएई के राष्ट्रपति भी हैं और साथ ही बेशुमार संपत्ति के मालिक भी। अल नाहयान परिवार के पास धन की कोई कमी नहीं है और न ही कमी है बेशकीमती चीज़ों की।


क्या-क्या है अल नाहयान परिवार के पास?

अल नाहयान परिवार राष्ट्रपति भवन में रहता है, जिसकी कीमत करीब 4,078 करोड़ रुपये हैं। यह राष्ट्रपति भवन बेहद ही आलीशान है। दुनियाभर के तेल के भंडार में करीब 6% हिस्सा अल नाहयान परिवार के पास है। अल नाहयान परिवार के पास मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब में भी बड़ी हिस्सेदारी है। दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइज़ेशन स्पेसएक्स में भी अल नाहयान परिवार की हिस्सेदारी है। सिंगर रिहाना के ब्रांड फेंटी में भी अल नाहयान परिवार की हिस्सेदारी है। इसके अलावा भी अल नाहयान परिवार के कई फेमस कंपनियों में हिस्सेदारी है।

अल नाहयान के पास 700 से ज़्यादा कारों का कलेक्शन है। अल नाहयान परिवार के पास 8 प्राइवेट जेट्स हैं। अल नाहयान परिवार के पास एक बड़ी इन्वेस्टमेंट कंपनी भी है। अल नाहयान परिवार के पास अलग-अलग देशों में काफी प्रॉपर्टी भी है।


अलग-अलग सदस्य संभालते हैं


अल नाहयान परिवार बड़ा है और इसमें कई सदस्य हैं। अलग-अलग सदस्य अलग-अलग कंपनियों और चीज़ों की ज़िम्मेदारी संभालते हैं। पर इनका सबकुछ अल नाहयान परिवार का ही है।

यह भी पढ़ें

इज़रायली हमलों में मारे जा चुके हैं करीब 25 हजार फिलिस्तीनी, 65,000 से ज़्यादा लोग हुए घायल

Hindi News / world / यह है दुनिया का सबसे अमीर परिवार, इनकी बेशकीमती चीज़ों के बारे में जानकार रह जाएंगे हैरान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.