क्या-क्या है अल नाहयान परिवार के पास?
अल नाहयान परिवार राष्ट्रपति भवन में रहता है, जिसकी कीमत करीब 4,078 करोड़ रुपये हैं। यह राष्ट्रपति भवन बेहद ही आलीशान है। दुनियाभर के तेल के भंडार में करीब 6% हिस्सा अल नाहयान परिवार के पास है। अल नाहयान परिवार के पास मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब में भी बड़ी हिस्सेदारी है। दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइज़ेशन स्पेसएक्स में भी अल नाहयान परिवार की हिस्सेदारी है। सिंगर रिहाना के ब्रांड फेंटी में भी अल नाहयान परिवार की हिस्सेदारी है। इसके अलावा भी अल नाहयान परिवार के कई फेमस कंपनियों में हिस्सेदारी है।
अल नाहयान के पास 700 से ज़्यादा कारों का कलेक्शन है। अल नाहयान परिवार के पास 8 प्राइवेट जेट्स हैं। अल नाहयान परिवार के पास एक बड़ी इन्वेस्टमेंट कंपनी भी है। अल नाहयान परिवार के पास अलग-अलग देशों में काफी प्रॉपर्टी भी है।
अलग-अलग सदस्य संभालते हैं
अल नाहयान परिवार बड़ा है और इसमें कई सदस्य हैं। अलग-अलग सदस्य अलग-अलग कंपनियों और चीज़ों की ज़िम्मेदारी संभालते हैं। पर इनका सबकुछ अल नाहयान परिवार का ही है।