फाइटर जेट को किया गया है अपडेट
कंपनी ने एफ-16वी ब्लॉक 70/72 वैरिएंट को अपग्रेड किया है। फाइटर जेट में एएन/एपीजी-83 एइएसए रडार लगा हुआ है, जिसे पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान में इस्तेमाल किया जाता है। यह इसकी लक्ष्य पर निशाना लगाने की क्षमता को बढ़ाता है। अमरीकी विमान वाइपर शील्ड इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली से लैस है जो इसे मजबूत सर्वाइवल पैकेज देता है।
100 से ज्यादा फाइटर जेट के ऑर्डर की उम्मीद लगा रही अमेरिकी कंपनी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लॉकहीड मार्टिन भारतीय वायु सेना से 100 से अधिक फाइटर जेट के ऑर्डर की उम्मीद लगा रही है। इसके साथ ही कंपनी को भारत से निर्यात की भी उम्मीद है, जिससे भारत ग्लोबल फाइटर जेट बाजार में प्रमुख खिलाड़ी के रूप में सामने आ सकता है। लॉकहीड मार्टिन एशियाई बाजार में फाइटर जेट की सप्लाई के लिए भारत को बेस बनाने की योजना को लेकर चल रही है।