विदेश

रिपोर्ट: दुनिया में सबसे ज्यादा पेट्रोल की कीमत हांगकांग और सबसे कम वेनेजुएला में, जानिए दस देशों के दाम

रिपोर्ट के अनुसार, नीदरलैंड का एम्सटर्डम दूसरे स्थान पर है, जहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 164.03 रुपये है। तीसरे स्थान पर नॉर्वे का ओस्लो शहर है, जहां कीमत 155 रुपये प्रति लीटर है। भारत इस सूची में टॉप-10 में नहीं है। भारत इस सूची में 56वें नंबर पर था।

Dec 05, 2021 / 07:01 pm

Ashutosh Pathak

नई दिल्ली।
देश में पेट्रोल के दाम किस कदर बढ़े हैं यह किसी से छिपा नहीं है। मगर सिर्फ यह भारत में नहीं है कि पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं। दुनियाभर में तमाम देशों का यही हाल है। वहीं इससे उलट कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां पेट्रोल बेहद सस्ता है। फिलहाल हांगकांग ऐसा देश है जहां पेट्रोल सबसे महंगा है और इसकी कीमत 190 रुपए (भारतीय मुद्रा में) प्रति लीटर है। वहीं वेनेजुएला में पेट्रोल सबसे सस्ता है और इसकी कीमत 1 रुपए 86 पैसे (भारतीय मुद्रा में) प्रति लीटर है। वैसे भारत में भी की राज्यों में पेट्रोल के दाम सौ रुपए प्रति लीटर से अधिक पहुंच चुके हैं। हालांकि, मोदी सरकार के एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों की ओर से वैट की कटौती करने के बाद देश के विभिन्न राज्यों में पेट्रोल की कीमतों में कमी देखने को मिली है। बावजूद इसके देश के ज्यादातर राज्यों में पेट्रोल आज भी सौ रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है।
देश में पेट्रोल की कीमत भले ही सौ रुपये लीटर के पार चली गई है लेकिन दुनिया के तमाम देशों के मुकाबले भारत में पैट्रोल की कीमत कम है। दुनियाभर में सबसे महंगा पेट्रोल हांगकांग में है। हांगकांग में एक लीटर पेट्रोल की कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 190 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, ग्लोबल पेट्रोल प्राइस की वेबसाइट के अनुसार वेनेजुएला सबसे सस्ता पेट्रोल बिक रहा है। यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए लोगों को महज 1.86 रुपये ही खर्च करने पड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें
-

कल आ रहे हैं पुतिन, दस समझौते पर करेंगे हस्ताक्षर

इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (ईआईयू) की ओर से प्रकाशित एक रिपोर्ट में दुनिया के उन दस शहरों को दिखाया गया है, जहां पेट्रोल सबसे महंगा है। हालांकि, भारत इस सूची में टॉप-10 में नहीं है। ईआईयू की ओर से यह सर्वेक्षण बीते 16 अगस्त से 12 सितंबर 2021 के बीच किया गया था। यह तब था जब एक लीटर पेट्रोल की कीमत लगभग 21‌ प्रतिशत बढ़ गई थी। रिपोर्ट के अनुसार, नीदरलैंड का एम्सटर्डम दूसरे स्थान पर है, जहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 164.03 रुपये है। तीसरे स्थान पर नॉर्वे का ओस्लो शहर है, जहां कीमत 155 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, दुनिया के सबसे महंगे शहर में शुमार इजरायल के तेल अवीव में एक लीटर पेट्रोल की कीमत लगभग 151 रुपये है।
यह भी पढ़ें
-

कंगाल पाकिस्तान: सर्बिया के बाद अब वाशिंगटन स्थित पाकिस्तानी दूतावास का मामला आया सामने, चार महीने से कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन तो दिया इस्तीफा

वहीं, रविवार को भारत में एक बार फिर पेट्रोल की कीमतों में बदलाव नहीं देखने को मिला। 29 नवंबर को ग्लोबल पेट्रोल प्राइस की वेबसाइट पर प्रकाशित डाटा अनुसार भारत इस सूची में 56वें नंबर पर था। भारत के लोग न्यूजीलैंड, हांगकांग, इटली जैसे देशों की तुलना में सस्ता पेट्रोल खरीद रहे हैं। हालांकि, पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, चीन और बांग्लादेश में पेट्रोल की कीमतें भारत से कम हैं।

Hindi News / world / रिपोर्ट: दुनिया में सबसे ज्यादा पेट्रोल की कीमत हांगकांग और सबसे कम वेनेजुएला में, जानिए दस देशों के दाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.