देश में पेट्रोल की कीमत भले ही सौ रुपये लीटर के पार चली गई है लेकिन दुनिया के तमाम देशों के मुकाबले भारत में पैट्रोल की कीमत कम है। दुनियाभर में सबसे महंगा पेट्रोल हांगकांग में है। हांगकांग में एक लीटर पेट्रोल की कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 190 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, ग्लोबल पेट्रोल प्राइस की वेबसाइट के अनुसार वेनेजुएला सबसे सस्ता पेट्रोल बिक रहा है। यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए लोगों को महज 1.86 रुपये ही खर्च करने पड़ रहे हैं।
-
इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (ईआईयू) की ओर से प्रकाशित एक रिपोर्ट में दुनिया के उन दस शहरों को दिखाया गया है, जहां पेट्रोल सबसे महंगा है। हालांकि, भारत इस सूची में टॉप-10 में नहीं है। ईआईयू की ओर से यह सर्वेक्षण बीते 16 अगस्त से 12 सितंबर 2021 के बीच किया गया था। यह तब था जब एक लीटर पेट्रोल की कीमत लगभग 21 प्रतिशत बढ़ गई थी। रिपोर्ट के अनुसार, नीदरलैंड का एम्सटर्डम दूसरे स्थान पर है, जहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 164.03 रुपये है। तीसरे स्थान पर नॉर्वे का ओस्लो शहर है, जहां कीमत 155 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, दुनिया के सबसे महंगे शहर में शुमार इजरायल के तेल अवीव में एक लीटर पेट्रोल की कीमत लगभग 151 रुपये है।
-
वहीं, रविवार को भारत में एक बार फिर पेट्रोल की कीमतों में बदलाव नहीं देखने को मिला। 29 नवंबर को ग्लोबल पेट्रोल प्राइस की वेबसाइट पर प्रकाशित डाटा अनुसार भारत इस सूची में 56वें नंबर पर था। भारत के लोग न्यूजीलैंड, हांगकांग, इटली जैसे देशों की तुलना में सस्ता पेट्रोल खरीद रहे हैं। हालांकि, पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, चीन और बांग्लादेश में पेट्रोल की कीमतें भारत से कम हैं।