scriptकेमिकल हथियारों से कहीं सीरिया का नामोनिशान ना मिटा दें विद्रोही, पूरी दुनिया में बढ़ी चिंता | world fear of chemical weapons in Syria rebels or HTS reaches to it | Patrika News
विदेश

केमिकल हथियारों से कहीं सीरिया का नामोनिशान ना मिटा दें विद्रोही, पूरी दुनिया में बढ़ी चिंता

Syria: सीरिया में करीब 13 हजार मीट्रिक टन रासायनिक हथियार हैं जिनके विद्रोहियों के हाथों में जाने का डर अब पूरी दुनिया को सता रहा है।

नई दिल्लीDec 13, 2024 / 08:52 am

Jyoti Sharma

world fear of chemical weapons in Syria rebels or HTS reaches to it

world fear of chemical weapons in Syria rebels or HTS reaches to it

Syria: बशर अल असद के रूस भागने के बाद सीरिया के रासायनिक हथियार पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय बने हैं। रासायनिक हथियारों पर निगरानी करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था OPCW के मुताबिक सीरिया में 13 हजार मीट्रिक टन रासायनिक हथियार हैं, जिसे अब खत्म करना चुनौतीपूर्ण है। सीरिया 2013 में इस संस्था का सदस्य बना था और अपने सभी रासायनिक हथियार (Chemical Weapon) नष्ट करने पर सहमत हुआ था, लेकिन वह जांचकर्ताओं की रिपोर्ट में बताया गया है कि 13 वर्ष में गृहयुद्ध के दौरान असद की सेना ने कई बार इसका प्रयोग किया है। इसमें तंत्रिका एजेंट सरीन और क्लोरीन बैरल बम प्रमुख हैं।

54 साल के बाद केमिकल हथियारों को नष्ट करने का मौका

हालांकि ओपीसीडब्ल्यू रासायनिक हथियार नष्ट करने के लिए असद मुक्त सीरिया को एक अवसर के रूप में देखता है, क्योंकि पिछले 54 साल के असद परिवार के शासन के बाद पहली बार जहरीले हथियारों को नष्ट करने का मौका मिला है। इस मोहम्मद अल बशीर के कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनने के बाद ताबड़तोड़ फैसले ले रहे विद्रोही संगठन हयात तहरीर अल शाम के चीफ जोलानी ने साफ किया है कि वह किसी भी हालत में रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल नहीं करेंगे।

HTS के संरक्षण में रहेंगे ये हथियार

HTS ने कहा है कि वे इन रासायनिक हथियारों को अपने संरक्षण में रखेंगे। उन्होंने कहा, संभावित रासायनिक डिपो पर करीब से नजर रखेंगे और इनकी सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ कॉर्डिनेट करेंगे। गौरतलब है कि राजधानी दमिश्क सहित बड़े शहर विद्रोहियों के कब्जे में है।

Hindi News / world / केमिकल हथियारों से कहीं सीरिया का नामोनिशान ना मिटा दें विद्रोही, पूरी दुनिया में बढ़ी चिंता

ट्रेंडिंग वीडियो