bell-icon-header
विदेश

एक अमेरिकी के जितना कमाने के लिए भारतीय को करना होगा इतना इंतजार 

Middle Income Trap: वर्ल्ड बैंक की इस रिपोर्ट में अमेरिकी की प्रति व्यक्ति आय से चीन भारत जैसे 108 देशों की तुलना की है।

नई दिल्लीAug 04, 2024 / 04:21 pm

Jyoti Sharma

Representative Image

Middle Income Trap: अमेरिका दुनिया की सबसे मजबूत और ताकतवर शक्ति है। उसकी शक्ति सिर्फ रक्षा क्षेत्र से ही नहीं बल्कि अर्थव्यवस्था से भी आती है। इसलिए अमेरिका को दुनिया का सुपरपॉवर कहते हैं। हालांकि कई देश कुछ सालों में अमेरिका को पछाड़ने की बात कहते हैं। लेकिन वो ऐसा कर पाते हैं कि उसे दिखाते हुए वर्ल्ड बैंक (World Bank) की एक रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में ये दिखाया गया है कि अमेरिका को पछाड़ने की बात जो ये देश करते हैं वो पूरा हो भी पाता है या नहीं। 

अमेरिका की बराबरी करने में लग जाएंगे भारतीय को सालों साल

वर्ल्ड बैंक की इस रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका का जितनी GDP per Capita है उसके बराबर पहुंचने के लिए इन देशों को काफी साल लगेंगे। अमेरिका के एक शख्स की औसत सैलरी करीब 37 हजार डॉलर है। जबकि अमेरिका के मुकाबले चीन भारत जैसे देशों की प्रति व्यक्ति आय काफी कम है। भारत की प्रति व्यक्ति आय 2200 डॉलर है। यानी कम से कम 16 गुना कम। वहीं चीन की प्रति व्यक्ति आय 21 हजार डॉलर है। 

अमेरिकी जितने भारत में सिर्फ 6 फीसदी ही

वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट ‘विश्व विकास की रिपोर्ट 2024- मध्यम आय जाल’ के मुताबिक आज अमेरिका की जितनी प्रति व्यक्ति आय है उसका एक चौथाई यानी 25 फीसदी भी पाने के लिए भारत को अभी करीब 75 साल लगेंगे वहीं चीन को ये टारगेट पाने के लिए 10 साल का इंतजार करना होगा। अमेरिका की औसत प्रति व्यक्ति आय के बराबर भारत में अभी सिर्फ 6 फीसदी लोग ही कमाते हैं। और तो और इंडोनेशिया जैसे देश को अमेरिका की बराबरी करने के लिए 70 साल लगेंगे। 

दुनिया की 75 प्रतिशत आबादी मिडिल इनकम में

रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 50 सालों के एनालिसिस से पता चला है कि ये ‘मिडिल क्लास देश’ देश आमतौर पर इस जाल में फंस जाते हैं जब वो अमेरिका के GDP per capita के 10 प्रतिशत या विश्व बैंक के मिडिल इनकम वाले देशों की सीमा के बीच पहुंचते हैं। जो आज की तारीख में करीब 8 हजार डॉलर है। साल 2023 के आखिरी तक दुनिया की 75 प्रतिशत आबादी वाले कुल 108 देशों को ‘मध्यम-आय’ की कैटेगरी में रखा गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि उनमें से हर देश की प्रति व्यक्ति वार्षिक जीडीपी 1136-13845 डॉलर के बीच थी। 
ये भी पढ़ें- अमेरिका नहीं ये देश है सबसे अमीर, जानें कहां है चीन और भारत का नंबर 

संबंधित विषय:

Hindi News / world / एक अमेरिकी के जितना कमाने के लिए भारतीय को करना होगा इतना इंतजार 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.