फ्लाइट पकड़ने के लिए उबर कैब की हाईजैक
यह मामला अमेरिका (United States Of America) का है और 10 सितंबर की सुबह हुआ। दरअसल 27 वर्षीय नेउशा अफकामी (Neusha Afkami) 10 सितंबर की सुबह टेक्सास (Texas) में ऑस्टिन (Austin) के ऑस्टिन-बर्गस्ट्रॉम एयरपोर्ट के लिए निकली। उसे एक फ्लाइट पकड़नी थी तो वह उबर कैब में एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई। पर कैब ड्राइवर कार को धीमे चला रहा था और इससे नेउशा परेशान हो गई। ऐसे में उसने कैब ड्राइवर को कैब से उतारकर उसे हाईजैक कर लिया। ड्राइवर को कैब से उतारने के लिए नेउशा ने उसका फोन कैब की खिड़की से बाहर फेंक दिया। ऐसे में कैब को रोककर ड्राइवर जैसे ही फोन उठाने के लिए उतरा, नेउशा उसे वहीँ छोड़कर कैब लेकर वहां से चली गई। कैब ले जाते समय उसने ड्राइवर को यह भी कहा कि उसे जल्द से जल्द एयरपोर्ट पहुंचना है और वह साउथवेस्ट एयरलाइंस के टर्मिनल के पास कैब को छोड़ देगी।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
नेउशा तेज़ रफ्तार से कैब चलाकर एयरपोर्ट पहुंच गई। एयरपोर्ट पर उसे कैब ड्राइवर के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके खरीददारी भी की। लेकिन समय से पहले पहुंचने के बावजूद भी वह फ्लाइट नहीं पकड़ पाई, क्योंकि कैब ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने एयरपोर्ट पर पहुंचकर उसे कैब हाईजैक करने और ड्राइवर के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और टेक्सास की ट्रेविस काउंटी की जेल में डाल दिया।
जेल की सज़ा के साथ जुर्माना भी लगा
नेउशा को सिर्फ जेल में ही नहीं डाला गया, बल्कि उस पर जुर्माना भी लगाया गया। नेउशा पर 16,000 डॉलर्स का जुर्माना लगाया गया। 9 जनवरी, 2024 को नेउशा को इस मामले में कोर्ट में पेश किया जाएगा।
कैब हाईजैक करना पड़ा काफी महंगा
फ्लाइट पकड़ने के लिए एक कैब को हाईजैक करना नेउशा को इतना महंगा पड़ जाएगा यह उसने सोचा भी नहीं होगा। और इतना सब करने के बाद भी वह फ्लाइट नहीं पकड़ पाई।