सेक्स के दौरान नए प्रयोग करना चाहता था कपल
ये मामला 2022 का है। जब 26 वर्षीय डांसर जॉर्जिया ब्रुक की 2 फरवरी को UK के वेस्ट यॉर्कशायर स्थित उसके घऱ में ही डेड बॉडी मिली थी। बताया गया कि इस घर में उसके 31 साल के पार्टनर ल्यूक कैनन ने सेक्स (Sex) के दौरान उसका गला दबा दिया था। इस कपल ने संबंध बनाने से पहले कोकीन और GHB जैसे नशीले पदार्श का सेवन किया था। जो तंत्रिका अवसाद के लिए तेजी से इस्तेमाल किया जा रहा है।
सेक्स को गेम बनाया, नया प्रयोग किया
इस केस की जांच के दौरान पुलिस को मृतका महिला ब्रुक के मैसेज मिले। इन मैसेज में पुलिस को ये पता चला कि इस कपल ने सेक्स के दौरान नए-नए प्रयोग करने के बारे में बात की थी जिसमें ये दोनों ही सहमत थे। जिसमें ये लिखा था कि संबंध बनाने के दौरान आरोपी अपनी पार्टनर का गला दबाता रहेगा। पुलिस ने ये भी बताया कि इस नए प्रयोग को करने की शुरुआती बात मृतका महिला ब्रुक ने ही अपने पार्टनर से की।
काफी देर तक दबाया गला
पुलिस की पूछताछ में महिला के पार्टनर ने बताया कि संबंध बनाने के दौरान उन्होंने इसी प्रयोग को किया। यानी उन्होंने अपनी पार्टनर का गला दबाया और काफी देर तक दबाए रखा, जिससे उनकी पार्टनर का गला चोक हो गया, उनका दम घुटने लगा और कुछ देर बात उनके शरीर में अचनाक हलचल खत्म हो गई। ये देखकर वो घबरा गया। जिसके बाद उसने इमरजेंसी में फोन किया जब उनके घर पर टीम भेजी गई। टीम ने महिला को अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
खतरनाक है इस तरह के प्रयोग
महिला की मौत के बाद ब्रिटेन की सामाजिक कार्यकर्ताओं ने ऐसे सेक्स गेम के खिलाफ एक मैसेज जारी किया। उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि ऐसे प्रयोग आपकी जान तक ले सकते हैं। जो लोग इस तरह के सेक्स गेम और एक्सपेरीमेंट को अपनाते हैं ये बेहद खतरनाक हैं इसके घातक नतीजे तो होते ही हैं साथ ही पार्टनर की अगर जान चली जाती है तो दूसरे साथी पर हत्या जैसे गंभीर धाराओं में आरोप तय किए जा सकते हैं।