विदेश

गिरफ्तार होंगे इजरायली PM नेतन्याहू और रक्षा मंत्री? ICC ने जारी किया अरेस्ट वारंट, जानें क्या है मामला

Israel PM Benjamin Netanyahu: प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) ने युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है।

नई दिल्लीNov 21, 2024 / 07:48 pm

Akash Sharma

Israel PM Benjamin Netanyahu

Israel PM Benjamin Netanyahu Arrest Warrant: इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) ने गुरुवार को इजरायल के प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री मंत्री योव गैलेंट (Yoav Gallant) के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है। ICC ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया है। इसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई। कोर्ट ने आरोप लगाते हुए कहा है कि इजरायल ने गाजा में नागरिकों के लिए भोजन, पानी और चिकित्सा सहायता जैसी आवश्यक आपूर्ति को प्रतिबंधित कर दिया है, जिससे बच्चों की मौत हुई है और कई लोगों को संकट का सामना करना पड़ा।

मानवता के खिलाफ कार्य करने का लगाया आरोप

हेग स्थित ICC ने एक बयान में कहा कि चैंबर ने अरेस्ट वारंट जारी किया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहु और रक्षामंत्री योव गैलेंट पर मानवता के खिलाफ कार्य करने का आरोप है। कोर्ट ने बयान में कहा कि 8 अक्टूबर 2023 से 20 मई 2024 तक किए गए युद्धों में कई निर्दोष लोगों की जानें गई हैं। कोर्ट ने कहा, ‘हमने आंकलन किया कि यह मानने के उचित आधार हैं कि नेतन्याहू और गैलेंट गाजा की नागरिक आबादी के खिलाफ जानबूझकर हमलों को निर्देशित करने के युद्ध अपराध के लिए जिम्मेदार हैं।
The ICC has issued Arrest Warrants for Benjamin Netanyahu and Yova Gallant.

‘न्याय के लिए काला दिन’- इजरायली राष्ट्रपति

इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने गिरफ्तारी वारंट पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे न्याय के लिए काला दिन बताया। उन्होंने कहा, ‘ICC के फैसले ने न्याय को हंसी का पात्र बना दिया है। यह उन सभी के बलिदान का मज़ाक उड़ाता है जो न्याय के लिए लड़ते हैं.’ उन्होंने कहा कि यह गाजा में हमास द्वारा क्रूर कैद में रखे गए 101 इजरायली बंधकों की दुर्दशा को नजरअंदाज करता है। यह हमास द्वारा मानव ढाल के रूप में अपने ही लोगों के निंदनीय उपयोग को नजरअंदाज करता है। यह इस बुनियादी तथ्य को नजरअंदाज करता है कि इजरायल पर बर्बरतापूर्वक हमला किया गया था और अपने लोगों की रक्षा करना उसका कर्तव्य और अधिकार है।’
https://twitter.com/IntlCrimCourt/status/1859563977455366501


‘जंग खत्म हुए बिना, कैदियों की अदला-बदली नहीं हो सकती’

हमास (Hamas) के कार्यवाहक गाजा प्रमुख खलील अल-हय्या (Khalil al-Hayya) ने एक बयान में कहा कि जब तक फिलिस्तीनी क्षेत्र में जंग खत्म नहीं हो जाती, तब तक इजरायल के साथ बंधकों के बदले कैदियों की अदला-बदली का कोई समझौता नहीं होगा। Al-Aqsa टेलीविजन चैनल के साथ एक इंटरव्यू में हय्या ने कहा, ‘जंग खत्म हुए बिना, कैदियों की अदला-बदली नहीं हो सकती है।’
ये भी पढ़ें: Pakistan में बड़ा आतंकी हमला, पैसेंजर गाड़ियों पर बरसाईं गोलियां, 38 लोगों की मौत

Hindi News / world / गिरफ्तार होंगे इजरायली PM नेतन्याहू और रक्षा मंत्री? ICC ने जारी किया अरेस्ट वारंट, जानें क्या है मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.