राज्य आपातकालीन सेवा (SES) को शनिवार और रविवार सुबह के बीच सहायता के लिए एक हजार से भी ज्यादा फोन आ चुके हैं। बिजली न होने के कारण व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है, वहीं बिजली की कमी से कई लोग प्रभावित हुए हैं। एडिलेड के दक्षिणी उपनगरों में एक सुपरमार्केट के मालिक एलन पैन ने बताया कि बिजली आउटेज के कारण उन्हें अपने स्टोर से ज्यादातर डेयरी और मांस उत्पादों को बाहर फेंकना पड़ा है।
एक छोटे चक्रवात के एडिलेड पहाड़ी से टकराने के कारण पेड़ों के गिरने और घरों को नुकसान पहुंचाने की भी सूचना मिली है। एक स्थानिय निवासी क्रिस्टन स्टीवंस के अनुसार, जब वह घर लौट रही थी तब उन्होंने अपनी पड़ोसी की कार पर तीस मीटर लंबा पेड़ गिरा हुआ पाया था। क्रिस्टन स्टीवंस ने कहा, “मैं बहुत हैरान थी, मुझे नहीं लगता था कि यह होने वाला है। मैंने ऐसा तूफान कभी नहीं देख।”
यही नहीं दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण तट पर मिडलचन शहर में स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 5 बजे क्रीक के फटने के बाद बाढ़ भी आ गई। रविवार को मौसम के सामान्य होने की उम्मीद जताई जा रही है। वहां के मौसम विभाग के अनुसार, एडिलेड में लगभग दस मिमी बारिश होने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें