अमेरिका तक में भीषण गर्मी, हज यात्रा में बरपाया कहर
वहीं, अमरीका जंगलों में लगी आग और भीषण गर्मी से जूझ रहा है। इस बीच, सऊदी अरब में वार्षिक हज यात्रा (Hajj 2024) के दौरान 90 भारतीयों समेत 1,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई। सोमवार को मक्का (Mecca) में तापमान 51.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।ऐसे की वैज्ञानिकों ने अपनी स्टडी
अपनी स्टडी के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूए ने ‘हीट डोम’ के दौरान लगातार पांच सबसे गर्म दिन और रातों का विश्लेषण किया, जो मई के अंत और जून के आरंभ में दक्षिण-पश्चिमी अमरीका, मैक्सिको, ग्वाटेमाला, बेलीज, अल साल्वाडोर और होंडुरास में रहा। वैज्ञानिकों ने निष्कर्ष दिया कि जीवाश्म ईंधन के जलने से मानव-प्रेरित गर्मी ने पांच दिवसीय अधिकतम तापमान की घटना को लगभग 1.4 डिग्री अधिक गर्म और जानलेवा गर्मी की आशंका को 35 गुना अधिक कर दिया है।भविष्य में और बढ़ेगा खतरा
रेकॉर्ड तोड़ गर्मी के कारण हजारों लोग हीट स्ट्रोक से पीड़ित हो जाते हैं। यह स्थिति तब आती है जब शरीर को ठंडा रखने वाली आंतरिक शीतलन प्रणाली विफल होने लगती है। दूसरी ओर, विश्व में जीवाश्म ईंधनों का उपयोग जारी है तथा वातावरण में जलवायु परिवर्तन को बढ़ावा देने वाली ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन जारी है, इसलिए भविष्य में लाखों और लोगों के खतरनाक स्तर की गर्मी के संपर्क में आने की आशंका है। ये भी पढ़ें- दुनिया में अब इतनी गर्मी क्यों पड़ रही है? वजह जानकर छूट जायेंगे पसीने