12 के बाद सीधे 14 नंबर
क्या आप कभी ऐसे होटल के कमरे में गए हैं, जिसका नंबर 13 हो? या फिर किसी होटल की मंजिल पर गए हैं, जिसमें 12 के बाद सीधे 14 नंबर आता है? शायद गए भी होंगे तो ध्यान नहीं दिया होगा, और जिन्होंने ध्यान दिया होगा उन्होंने किसी कारणवश पूछा नहीं होगा। बता दें, दुनिया में ऐसे कई लोग हैं, जो 13 नंबर के अंक से डरते हैं। बल्कि कई जगहों की
लिफ्ट में 13 नंबर शामिल नहीं होता।
यह है ट्रिस्कायडेकाफोबिया
इस डर को ट्रिस्कायडेकाफोबिया (Triskaidekaphobia) कहा जाता है, जिसमें लोग अंक से डरते हैं। बता दें, दुनिया के बहुत से लोग 13 नंबर को
अनलकी समझते हैं, यही नहीं इस नंबर को भूतों और प्रेतों से भी जोड़ते हैं। चलिए आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं।
13 अंक लिखा हुआ नहीं होता
अगर आप कभी किसी बड़े
होटल में ठहरे हैं, जिसमें मंजिलें 10 से ज्यादा हैं, तो जरूर गौर किया होगा होटलों में 13 वा फ्लोर नहीं होगा। दुनिया में कई होटल हैं जो 12 वीं मंजिल के बाद वाले फ्लोर को 13 नंबर देने से घबराते हैं। आपको होटलों की लिफ्ट में भी 13 अंक लिखा हुआ नहीं मिलेगा।
अनलकी मानते हैं
इसका अगर हम सीधा जवाब दें, तो इसके पीछे का कारण है डर! होटल के कई मालिकों में अंदर डर रहता है, जिसकी वजह से वो अपनी होटलों में 13 वीं मंजिल नहीं रखते। ये डर है ट्रिस्कायडेकाफोबिया (triskaidekaphobia), जिसमें लोग अंक को लेकर डर जाते हैं या फिर उसे अनलकी मानते हैं। दुनिया में कई लोग हैं जो 13 अंक को अनलकी मानते हैं। कई जगह पर तो इसे भूत-प्रेतों से जोड़ दिया जाता है। इसे कहते हैं ट्रिस्कायडेकाफोबिया
ट्रिस्कायडेकाफोबिया से परेशान लोगों को 13 नंबर देख कर बड़ा डर लगता है, इसे देख कर उनका टेंशन बढ़ सकता है, पसीना आना, घबराहट होना जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। कई लोग तो ये भी बोलते हैं कि इस अंक को देखते ही उनकी दिल की धड़कने भी तेज हो जाती हैं। यही वजह है कि
होटल मालिक अपने होटलों से 13 अंक हटाने के लिए 13 वीं मंजिल का नाम ही बदल देते हैं। कई लोगों का तो यह भी कहना है कि जो 13 नंबर का कमरा बुक करते हैं, उनके बनते काम भी बिगड़ जाते हैं।