नहीं दिया ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा
एलन ने कुछ दिन पहले ही अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक पोल किया था। इसमें उन्होंने ट्विटर यूज़र्स से पूछा था कि क्या उन्हें ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा दे देना चाहिए? उन्होंने यह भी कहा था कि वह लोगों के वोट्स के आधार पर ही फैसला लेगे। इस पोल पर 24 घंटे में 17,502,391 वोट्स आए। इनमें से 57.5% यूज़र्स ने एलन के ट्विटर सीईओ पद से इस्तीफा देने के समर्थन में और 42.5% यूज़र्स ने एलन के ट्विटर सीईओ पद से इस्तीफा देने के विरोध में वोट दिया। ज़्यादा यूज़र्स के एलन के ट्विटर सीईओ पद से इस्तीफा देने के समर्थन में वोट देने के बावजूद एलन अपने वादे से पीछे हट गए।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की आज मिलेंगे अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन से, युद्ध शुरू होने के बाद पहला विदेश दौरा
एलन क्यों हटे अपने वादे से पीछे? एलन ने ज़्यादा यूज़र्स के उनके ट्विटर सीईओ पद से इस्तीफा देने के पक्ष में वोट देने के बावजूद अपने वादे से पीछे हटते हुए ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा नहीं दिया। इसके पीछे की एक वजह यह भी है कि एलन का मानना है कि इस पोल में बॉट्स/फेक अकाउंट्स ने बड़े लेवल पर वोट किया। इस वजह से ही इस पोल का रिज़ल्ट उनके विपक्ष में आया। एक यूज़र ने यह भी कहा कि इस तरह के पोल में सिर्फ ट्विटर ब्लू यूज़र्स को ही वोट करने का अधिकार मिलना चाहिए। एलन ने इसे एक अच्छा पॉइंट बताते हुए कहा कि ट्विटर पर यह बदलाव किया जाएगा।