आने वाली सर्दी हो सकती है जानलेवा
डब्ल्यूएचओ में यूरोप के क्षेत्रीय निदेशक हांस क्लूज (Hans Kluge) ने लाखों यूक्रेन वासियों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आगे वाली सर्दी इन लोगों के लिए जानलेवा हो सकती है।
अमरीका में Apple स्टोर में घुसी बेकाबू कार, 1 की मौत, 16 घायल
क्या है चेतावनी की वजह?
डब्ल्यूएचो द्वारा यूक्रेन के निवासियों के लिए सर्दी के बारे में दी गई चेतावनी का संबंध रूस के खिलाफ चल रहे उनके युद्ध से है। दरअसल 20 फरवरी 2022 को रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था। तब से अब तक सैकड़ों मिसाइल स्ट्राइक्स, बमबारी, गोलियां और दूसरे कई हमले यूक्रेन झेल चुका है। इन हमलों की वजह से यूक्रेन के ऊर्जा तंत्र को बुरी तरह से नुकसान पहुँचा है। साथ ही यूक्रेन की चिकित्सीय सुविधाओं पर इस युद्ध के दौरान करीब 700 हमले हो चुके हैं। ऐसे में यूक्रेन में कई जगह ऊर्जा और बिजली की समस्या उत्पन्न हो गई है। ऐसे में WHO का मानना है कि ऊर्जा तंत्र में हुए इस नुकसान की वजह से यूक्रेन में लाखों लोगों के लिए आने वाला सर्द मौसम जानलेवा हो सकता है।